Stock Market Holiday: गुरुनानक जयंती पर आज बंद रहेगा शेयर मार्केट, कारोबारी दिन पर पड़ने वाली आखिरी छुट्टी
Share Market: आपको बता दें कि बीएसई (BSE) के साल 2022 के स्टॉक मार्केट छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर इस साल कुल 13 छुट्टियां रही है.
Share Market Holiday Today: आज के दिन यानी 8 नवंबर 2022 को गुरुनानक जंयती (Guru Nanak Jayanti 2022) के दिन भारतीय शेयर मार्केट बंद (Stock Market Holiday) रहेगा. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में किसी तरह के ट्रेडिंग नहीं होगी और शेयर मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आज के दिन शेयर मार्केट के दोनों सूचकांकों पर ट्रेडिंग बंद रहेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि यह इस साल के किसी कारोबारी दिन पर पड़ने वाली शेयर मार्केट की आखिरी छुट्टी है. आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में आज किसी तरह की ट्रेडिंग नहीं होगी. आज करेंसी बाजार में भी अवकाश रहेगा.
कारोबारी दिन में पड़ने वाला आखिरी हॉलिडे
आपको बता दें कि बीएसई (BSE) के साल 2022 के स्टॉक मार्केट छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टी को छोड़कर इस साल कुल 13 छुट्टियां रही है. इसमें आज पड़ने वाली छुट्टी यानी गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में इस साल आखिरी कारोबारी दिन का अवकाश है.
किस दिन बंद रहता है शेयर बाजार
गौरतलब है कि भारतीय शेयर मार्केट में हर हफ्ते पांच दिन ट्रेंडिंग होती है. इसमें शनिवार और रविवार के दिन शेयर मार्केट में छुट्टी रहती है. इसके अलावा किसी त्योहार या राष्ट्रीय पर्व के दिन शेयर मार्केट बंद रहता है. इससे पहले शेयर मार्केट अक्टूबर के महीने में कुल तीन दिन बंद रहा है. 5 अक्टूबर को दशहरा, 24 अक्टूबर को दिवाली और और 26 अक्टूबर को दिवाली बलिप्रतिपदा के दिन बीएसई और एनएसई मार्केट में किसी तरह के ट्रेडिंग नहीं हुई है. हालांकि दीवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के समय शाम 6.15 से लेकर 7.15 बजे तक ट्रेडिंग हुई थी.
कल कैसा रहा शेयर मार्केट का हाल
कल हफ्ते के पहले कारोबारी दिन में निवेशकों की खरीदारी के चलते बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. कल मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 239 अंकों की तेजी के साथ 61,189 अंकों पर क्लोज हुआ है तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84 अंकों की तेजी साथ 18,199 पर बंद हुआ था. कल के कारोबार में बैंक निफ्टी, निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी जैसे सेक्टर के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई थी.
ये भी पढ़ें-