Stock Market Holidays: आज दशहरा के मौके पर बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, जानें आगे कब-कब हैं मार्केट हॉलिडे
Stock Market Holidays: आज दशहरा पर्व (Dussehra Festival) के मौके पर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में अवकाश रहेगा. जानिए इस साल और कब-कब शेयर बाजार में अवकाश रहेगा.
![Stock Market Holidays: आज दशहरा के मौके पर बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, जानें आगे कब-कब हैं मार्केट हॉलिडे Stock Market Holiday is on Dussehra, Diwali and other occasion, know about dates Stock Market Holidays: आज दशहरा के मौके पर बंद रहेंगे भारतीय शेयर बाजार, जानें आगे कब-कब हैं मार्केट हॉलिडे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/2fd7d989d8e8dcea0a97e121fc67b95e1659417167_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stock Market Holidays: आज दशहरा पर्व (Dussehra Festival) के मौके पर भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में अवकाश रहेगा. इसी महीने दीपावली (Diwali) का त्योहार आने वाला है जिस दिन सामान्य ट्रेडिंग बंद रहेगी पर मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के समय कुछ देर के लिए ट्रेडिंग होगी.
अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार
अक्टूबर में आज सहित 3 बड़े त्योहार के अवसर पर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी. आज 5 अक्टूबर को दशहरे के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. इसके बाद 24 अक्टूबर को दीपावाली और 26 अक्टूबर को दीवाली प्रतिप्रदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. दीपावाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए बाजार में कुछ देर कारोबार खुला रहेगा. अक्टूबर के महीने में 3 दिन शेयर बाजार में अवकाश रहेगा और ये इसकी साप्ताहिक छुट्टियों से अलग हैं.
BSE ने दी शेयर मार्केट अवकाश की जानकारी
BSE की आधिकारिक बेवसाइट bseindia.com की ओर से इसकी सूचना दे दी गई है. इस जानकारी के मुताबिक भारतीय शेयर बाजार में सभी इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट के साथ करेंसी बाजार भी आज बंद रहेंगे. आने वाले कल यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में सामान्य ट्रेडिंग होगी.
दीपावली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी
दीपावली 24 अक्टूबर के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होगी और इसके समय की जानकारी उस तिथि के आसपास दे दी जाएगी.
इस साल स्टॉक मार्केट में और कब-कब है अवकाश
इस साल अक्टूबर की 3 मार्केट हॉलिडे के अलावा नवंबर में 8 तारीख को गुरुनानक जयंती के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी शेयर बाजार में छुट्टी रहती है पर इस साल ये रविवार के दिन पड़ रहा है जिसमें पहले ही साप्ताहिक छुट्टी रहती है.
ये भी पढ़ें
Elon Musk Twitter Deal: एलन मस्क ने एक बार फिर ट्विटर को खरीदने के लिए पत्र भेजा-रिपोर्ट
Petrol Diesel Rate: आज दशहरा के दिन घर से निकलने से पहले जानें पेट्रोल डीजल सस्ता हुआ या महंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)