Stock Market Holiday: क्या कल नवरात्रि और गुड़ी पड़वा के मौके पर बंद रहेंगे शेयर बाजार?
Stock Market Holiday 2024: कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या मंगलवार 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.
Gudi Padwa Festival: 9 अप्रैल 2024 यानी कल मंगलवार का दिन कई मायनों में खास रहने वाला है. 9 अप्रैल से जहां चैत्र नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत भी मानी जाती है. वहीं महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा के त्योहार के रूप में मनाते हैं और इसका बड़ा महत्व है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी इसे धूमधाम से मनाया जाता है और शेयर बाजार का संचालन भी यहीं से होता है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या इस गुड़ी पड़वा के मौके पर मंगलवार 9 अप्रैल को शेयर बाजार बंद रहेगा. इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.
कल शेयर बाजार बंद है या खुला?
बीएसई की वेबसाइट www.bseindia.com पर मौजूद शेयर बाजार की साल 2024 छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक गुड़ी पड़वा के दिन यानी 9 अप्रैल 2024 को भारतीय शेयर बाजार सामान्य तरीके से खुलेंगे और इनमें रोजाना की तरह की कामकाज होगा. इसका अर्थ है कि बीएसई और एनएसई पर ट्रेडिंग बिना किसी अवकाश के सामान्य दिनों की तरह होगी.
अप्रैल में कब होगा शेयर बाजार में अवकाश?
शेयर बाजार की छुट्टियों की आधिकारिक लिस्ट के मुताबिक इस अप्रैल के महीने में 11 अप्रैल 2024 को ईद-उल-फ़ित्र के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इसके बाद अगला अवकाश 17 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष्य में रहेगा. इस तरह अप्रैल महीने में 2 दिन शेयर बाजार में आधिकारिक छुट्टी रहेगी और इनके अलावा साप्ताहिक अवकाश यानी वीकेंड तो हैं ही.
मई-जून-जुलाई में केवल एक-एक दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
1 मई को महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहता है. इसके अलावा मई 2024 में और कोई अवकाश नहीं है. इसी तरह आने वाले जून के महीने में भी केवल एक ही छुट्टी है जो 17 जून के दिन पड़ेगी. इस दिन बकरीद का त्योहार है और शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. वहीं ठीक एक महीने बाद जुलाई की 17 तारीख को भी भारतीय शेयर बाजार में अवकाश रहेगा और इस दिन मोहर्रम के चलते शेयर बाजार में कामकाज नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
Stock Market Record: शेयर बाजार में धमाकेदार तेजी जारी, सेंसेक्स-निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंचे