Share Market Holiday: आज रामनवमी के अवसर पर NSE, BSE में नहीं होगी ट्रेडिंग, शाम 5 बजे के बाद खुलेगा ये बाजार
Share Market Holiday: रामनवमी के मौके पर आज शेयर मार्केट में कारोबार नहीं होगा. आज NSE और BSE दोनों ही बंद रहेंगे. शाम पांच बजे के बाद यह मार्केट खुल जाएगा.
Share Market Holiday on Ram Navami 2023: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसे निवेश करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आज पूरे देश में रामनवमी (Ram Navami 2023) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange), कमोडिटी मार्केट और करेंसी बाजार बंद रहेंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX शाम 5 बजे के बाद खुल जाएगा. इसके बाद सोनो की शाम के सेशन में सामान्य ट्रेडिंग हो पाएंगी.
अगले हफ्ते भी शेयर मार्केट में है छुट्टियों की भरमार
आज यानी 30 मार्च, 2023 को रामनवमी की छुट्टी के अलावा अगले हफ्ते भी शेयर मार्केट में कुल दो दिन ट्रेंडिंग नहीं होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 4 अप्रैल यानी मंगलवार और 7 अप्रैल यानी शुक्रवार को ट्रेंडिंग नहीं होगी. 4 अप्रैल को महावीर जयंती और 7 अप्रैल गुड फ्राइडे के कारण शेयर मार्केट में कारोबार नहीं होगा. वहीं 14 अप्रैल को डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा.
आज कई शहरों में बैंक भी रहेंगे बंद
गौरतलब है कि रामनवमी के अवसर पर कई शहरों में आज बैंक (Bank Holiday on Ram Navami 2023) बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना है तो यह चेक करके ही निकले की आपके शहर में आज बैंक खुला है या नहीं. पणजी, रायपुर, शिलांग, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर देशभर में आज बैंकों में अवकाश रहेगा. ऐसे में आप कैश निकालने या पैसे ट्रांसफर करने के लिए एटीएम या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
साल 2023 में कुल कितने दिन शेयर मार्केट रहेगा बंद
- 4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती के कारण रहेगा अवकाश
- 7 अप्रैल, 2023- गुड फ्राइडे के कारण रहेगा अवकाश
- 14 अप्रैल, 2023- अंबेडकर जयंती के कारण रहेगा अवकाश
- 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस के कारण रहेगा अवकाश
- 28 जून, 2023- बकरी ईद के कारण रहेगा अवकाश
- 15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस के कारण रहेगा अवकाश
- 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी के कारण रहेगा अवकाश
- 2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती के कारण रहेगा अवकाश
- 24 अक्टूबर, 2023- दशहरा के कारण रहेगा अवकाश
- 14 नवंबर, 2023- दीवाली के कारण रहेगा अवकाश
- 27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती के कारण रहेगा अवकाश
- 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस के कारण रहेगा अवकाश
ये भी पढ़ें-