Stock Market Holiday: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई आज यानी 29 जून को बकरीद के अवसर पर बंद रहेंगे. फॉरेक्स, कमोडिटी और कमोडिटी वायदा में भी कारोबार नहीं होगा. किसी तरह की ट्रेडिंग भी नहीं की जा सकेगी. वहीं अगर आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदे हैं तो बेच भी नहीं सकेंगे. साथ ही कोई शेयर खरीद भी नहीं सकेंगे. अब स्टॉक मार्केट इस हफ्ते कल यानी शुक्रवार को खुला रहेगा.
शेयर बाजार की छुट्टी बकरीद के लिए 28 जून को घोषणा की गई थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार के 29 जून की छुट्टी को स्थगित करने के आदेश के बाद, एनएसई ने भी एक अधिसूचना जारी की जिसमें कहा गया कि यह अब गुरुवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे. वहीं बैंकों में भी अवकाश रहेगा. देश के ज्यादातर शहरों में बैंकों का अवकाश रहने वाला है. आइए जानते हैं किन किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून को इन शहरों में बैंकों की छुट्टी
बकरीद के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, और श्रीनगर में बैंकों का अवकाश रहेगा. अगर आपका कोई ब्रांच में काम है तो यह आज नहीं हो पाएगा. वहीं ऑनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है जैसे नेट बैंकिंग, व्हाट्सएप सुविधा और अन्य सेवाएं.
इस साल कब कब बंद रहेंगे शेयर बाजार
साल 2023 में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, गणेश चतुर्थी 19 सितम्बर, महात्मा गांधी जयंती - 2 अक्टूबर, दशहरा - 24 अक्टूबर, दिवाली - 14 नवंबर, गुरुनानक जयंती - 27 नवंबर और क्रिसमस - 25 दिसंबर को स्टॉक मार्केट की छुट्टी रहने वाली है.
हाई स्तर पर स्टॉक मार्केट
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. दिन के दौरान निफ्टी 19,011 अंक पर चढ़ गया और बीएसई 64,037 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था. सेंसेक्स 499 अंक बढ़कर 63,915.42 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 154 अंक बढ़कर 18,972.1 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 206 अंक बढ़कर 44,327 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें