Stock Market Holiday: होली की छुट्टी को लेकर स्टॉक मार्केट में असमंजस बरकरार! स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ने लिखी चिट्ठी
Stock Market Holiday: होली के त्योहार में कुछ ही दिन बचे हैं. स्टॉक मार्केट में होली के अवकाश को लेकर असमंजस बरकरार है. स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ने होली की छुट्टी की डेट को बदलने की सिफारिश की है.
Stock Market Holiday on Holi 2023: जल्द ही देश में रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. इस बार होली 7 और 8 दोनों दिन मनाई जाएगी. 7 मार्च को होलिका दहन और 8 मार्च को रंग खेलने वाली होली मनाई जाएगी. ऐसे में स्टॉक मार्केट के स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE में होली के त्योहार के कारण 7 मार्च को छुट्टी दी गई है. मगर 8 मार्च को रंग वाली होली के कारण स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने एक लेटर लिखा है.
SEBI को लिखी गई चिट्टी
स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने होली की छुट्टी को बदलने के लिए लेटर भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड यानी सेबी को लिखी है. इस लेटर में स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन ANMI ने सेबी से यह अपील की है कि स्टॉक मार्केट की छुट्टी को 7 मार्च से शिफ्ट करके 8 मार्च कर दी जाए. फिलहाल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सेबी की आधिकारिक वेबसाइट पर होली की छुट्टी 7 मार्च ही दिख रही है. वहीं केंद्र सरकार द्वारा 22 जून, 2022 को जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार नई दिल्ली के केंद्र सरकार के सभी ऑफिस में 8 मार्च को होली की छुट्टी दी गई है. कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी सेबी से अनुरोध किया है कि वह या तो 7 मार्च की छुट्टी को 8 मार्च पर शिफ्ट करें या दोनों ही दी स्टॉक मार्केट हॉलिडे घोषित करें.
मार्च में कुल इतने दिन स्टॉक मार्केट में है छुट्टी
होली के अलावा मार्च के महीने में स्टॉक मार्केट 30 मार्च, 2023 को भी बंद रहेगा. 30 मार्च रामनवमी के त्योहार के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में किसी तरह का कारोबार नहीं होगा. साल 2023 में स्टॉक मार्केट में शनिवार और रविवार के अलावा 15 दिन कारोबार नहीं होगा. इसमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस के अलावा रामनवमी, गणेश चतुर्थी, दशहरा, दिवाली जैसे त्यौहार के कारण भी शेयर मार्केट बंद रहेगा.
शेयर मार्केट साल 2023 में इतने दिन रहेगा बंद
- 30 मार्च, 2023- रामनवमी का अवकाश
- 4 अप्रैल, 2023- महावीर जयंती का अवकाश
- 7 अप्रैल, 2023- गुड फ्राइडे का अवकाश
- 14 अप्रैल, 2023- अंबेडकर जयंती का अवकाश
- 1 मई, 2023- महाराष्ट्र दिवस का अवकाश
- 28 जून, 2023- बकरी ईद का अवकाश
- 15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस का अवकाश
- 19 सितंबर, 2023- गणेश चतुर्थी का अवकाश
- 2 अक्टूबर, 2023- गांधी जयंती का अवकाश
- 24 अक्टूबर, 2023- दशहरा का अवकाश
- 14 नवंबर, 2023- दिवाली का अवकाश
- 27 नवंबर, 2023- गुरु नानक जयंती का अवकाश
- 25 दिसंबर, 2023- क्रिसमस का अवकाश
ये भी पढ़ें-बैंक कर्मचारियों को मिल सकती बड़ी खुशखबरी! अब हफ्ते में दो दिन मिलेगी छुट्टी, बस पूरी करनी होगी यह शर्त