Stock Market Holiday: मंगलवार 15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. आजादी की 76वीं सालगिरह के मौके पर नेशनल हॉलिडे के दिन देश का शेयर बाजार भी बंद रहने वाला है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कल स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा. इस दिन दोनों ही प्रमुख इंडेक्स में किसी तरह का कामकाज नहीं होगा और आज के बाद अब सीधा बुधवार को शेयर बाजार में ट्रेडिंग होगी.

बीएसई की वेबसाइट पर दी गई है जानकारी


स्वतंत्रता दिवस पर देश के शेयर बाजार में जहां ट्रेंडिंग नहीं होगी, वहीं करेंसी मार्केट में और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी कारोबार की छुट्टी रहेगी. बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक 15 अगस्त को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में ट्रेडिंग नहीं होगी. मंगलवार को कमोडिटी बाजार के सुबह के सत्र और शाम के सत्र दोनों में कारोबार बंद रहेगा.

इस हफ्ते दो दिन बंद रहेगा करेंसी मार्केट में कारोबार


इस हफ्ते दो दिन करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग बंद रहेगी. इसका कारण है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में करेंसी डेरिवेटिव्स में कारोबार नहीं होगा, वहीं 16 अगस्त को पारसी नव वर्ष (नवरोज) के उपलक्ष्य में करेंसी मार्केट में ट्रेडिंग नहीं होगी.

आगे चलकर कब-कब बंद रहने वाला है शेयर बाजार


इस साल की बची हुई छुट्टियों को देखा जाए तो इसमें गणेश चतुर्थी (19 सितंबर), महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर), दशहरा (अक्टूबर 24), दीवाली बलि प्रतिपदा (नवंबर 14) गुरु नानक जयंती (नवंबर 27) और क्रिसमस (दिसंबर 25) को शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होने वाला है.

आज कैसी रही थी बाजार की ओपनिंग


आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स 168.85 अंक या 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स 65,153 के लेवल पर खुला. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 44.35 अंक या 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 19,383 के लेवल पर खुला था.

 

ये भी पढ़ें