Stock Market Holiday: स्टाॅक मार्केट आज भी रहेगा बंद, नहीं खुलेंगे आपके शहर के बैंक, जानिए वजह
Stock Market Holiday Today: NSE और BSE पर आज ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे, क्योंकि 7 अप्रैल 2023 को स्टाॅक मार्केट बंद है. वहीं मल्टी कमोडिटी मार्केट में भी कोई एक्शन नहीं होगा.
![Stock Market Holiday: स्टाॅक मार्केट आज भी रहेगा बंद, नहीं खुलेंगे आपके शहर के बैंक, जानिए वजह Stock Market Holiday Today 7th April 2023 Banks will be also close due to Good Friday Stock Market Holiday: स्टाॅक मार्केट आज भी रहेगा बंद, नहीं खुलेंगे आपके शहर के बैंक, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/07/215cb022a8716208ab973d3d9c04a3431680830987764330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSE NSE Holiday: नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (NSE) और BSE की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज स्टाॅक मार्केट बंद रहेगा, जिसका मतलब है कि आप आज यानी 7 अप्रैल 2023 को ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. स्टाॅक मार्केट अप्रैल हॉलिडे (Holiday in April 2023) की लिस्ट के अनुसार गुड फ्राइडे (Good Friday) के मौके पर बीएसई और एनएसई बंद रहेंगे. वहीं कई शहरों में बैंक भी बंद रहने वाले हैं.
बीएसई पर दी गई जानकारी के अनुसार, कोई भी ट्रेडिंग आज नहीं होगा. साथ ही इक्विटी सेगमेंट में भी कोई एक्शन नहीं दिखेगा. साथ ही करेंसी डरिवेटिव सेगमेंट भी सस्पेंडेड रहेगा. वहीं दूसरी ओर अगर किसी ने कल मार्केट बंद होने के बाद इक्विटी बेचा या खरीदा है तो उसे अगले दिन पोर्टफोलियों में एड किया जाएगा.
एमसीएक्स, एनसीडीईएक्स पर भी कोई एक्शन नहीं
मोडिटी मार्केट भी आज पूरी तरह से बंद रहेगा. ऐसे में यहां भी किसी तरह का एक्शन देखने को नहीं मिलेगा. मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) के तहत गोल्ड-सिल्वर के प्राइस में भी कोई परिवर्तन नहीं दिखाई देगा.
अप्रैल में स्टाॅक मार्केट में तीन छुट्टियां
अवकाशों की सूची के मुताबिक, इस साल अप्रैल में स्टाॅक मार्केट तीन दिन के लिए बंद हैं. गुड फ्राइडे अप्रैल माह की दूसरी छुट्टी है. इससे पहले 4 अप्रैल को महावीर जयंती के कारण भारतीय स्टाॅक मार्केट बंद (Indian Stock Market Closed) थे. वहीं अगली स्टाॅक मार्केट की छुट्टी 14 अप्रैल को बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती पर रहने वाली हैं.
किन-किन शहरों में बंद रहेंगे बैंक
गुड फ्राइडे के कारण 7 अप्रैल 2023 को आइजोल, बेलापुर बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, इमफाल, तेलंगाना, कानपुर, कोचि, कोलकात्ता, उत्तर प्रदेश, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग और तिरुवनंतपुरम आदि जगहों पर बैंकों में अवकाश रहने वाला है.
ये भी पढ़ें
CNG-PNG Price Cut: सस्ती मिलेगी CNG - PNG! कैबिनेट ने किरीट पारिख कमिटी की सिफारिशों को दी मंजूरी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)