Stock Market & Bank Holiday: आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते नेशनल हॉलिडे है और इसके साथ ही देश में सरकारी संस्थानों से लेकर अधिकांश ऑफिसेज भी बंद रहेंगे. देश में बैंकों में अवकाश रहेगा और इसके साथ ही आपको ट्रेडिंग करने का मौका नहीं मिलेगा क्योंकि स्टॉक एक्सचेंज में भी अवकाश रहेगा. 


शेयर बाजार में अवकाश


बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी आज बुधवार को कामकाज नहीं करेंगे. 2 अक्टूबर को नेशनल हॉलिडे यानी राष्ट्रीय अवकाश होता है तो इसके चलते शेयर बाजार और बैंकों में अवकाश रहेगा. आपके जरूरी काम अगर अटके हैं तो इसके लिए कल तक इंतजार करना होगा. 


बैंकों में भी अवकाश लेकिन आपके काम नहीं रुकेंगे


गांधी जयंती के देश के सरकारी से लेकर निजी बैंक तक में अवकाश है और इसके चलते अगर आपको अपने कोई बैंकों से संबंधित वित्तीय काम करने हैं तो आज के दिन इंतजार करना होगा. हालांकि आपके पास यूपीआई पेमेंट करने और ऑनलाइन बैंकिंग या नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट या अन्य वित्तीय काम करने की पूरी सुविधा है. इसके अलावा कल यानी 3 अक्टूबर को नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. हालांकि इस दिन बैंकों और शेयर बाजार में अवकाश नहीं है और सामान्य कामकाज पूरा होगा.


अक्टूबर 2024 में इस हफ्ते कब-कब रहेगी बैंकों में छुट्टी


2 अक्टूबर 2024- गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.


3 अक्टूबर 2024- नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.


6 अक्टूबर 2024- रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.


अक्टूबर में बैंकों में छुट्टी के दिन ज्यादा हैं और इसके पीछे कारण है कि अक्टूबर में कई पर्व के साथ 2 अक्टूबर का राष्ट्रीय अवकाश भी है. वहीं नवरात्रि, दशहरा और अन्य पर्व के साथ शनिवार-रविवार के वीकली ऑफ भी हैं.


ये भी पढ़ें


ईरान-इजरायल जंग के असर से क्रूड कीमतों में आग लगनी शुरू, ग्लोबल टेंशन में भारत को भी झेलनी होगी आंच? समझें यहां