(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Holiday: शेयर बाजार और बैंक आज बंद, क्या कमोडिटी और करेंसी मार्केट में भी है छुट्टी? जानें
Stock Market & Bank Holiday: ईद उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहने वाला है और बैंकों में भी अवकाश है.
Stock Market & Bank Holiday: भारत में आज ईद उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जा रहा है और इसके उपलक्ष्य में सोमवार 17 जून को घरेलू शेयर बाजार में अवकाश है. बीसई और एनएसई जैसे प्रमुख शेयर बाजारों में बकरीद की छुट्टी है. इस तरह चालू हफ्ते में बाजार में 5 दिनों के बजाय सिर्फ 4 दिन ही कारोबार होगा. बीएसई और एनएसई मंगलवार से सामान्य कारोबार के लिए खुलेंगे.
कमोडिटी बाजार में दोनों सेशन में बंद रहेगा कारोबार?
कमोडिटी बाजार में मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में भी कारोबार बंद रहेगा लेकिन एमसीएक्स पर मिली सूचना के मुताबिक ईद-उल-अजहा के मौके पर आज पहले सेशन का कारोबार बंद रहेगा. हालांकि एमसीएक्स पर दूसरे सेशन का कारोबार शाम 5 बजे से होगा.
इन सभी सेगमेंट में आज नहीं होगा कारोबार
ईद उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर घरेलू शेयर बाजार में इक्विटी सेगमेंट, डेरिवेटिव सेगमेंट, एसएलबी सेगमेंट समेत सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहने वाला है. एनएसई पर भी सभी सेगमेंट में कारोबार बंद रहेगा. 17 जून को ट्रेड सेटलमेंट भी बंद रहेगा. जून में आने वाली त्योहारी छुट्टी में ये ही एक छुट्टी है और अगला शेयर बाजार अवकाश जुलाई में होगा.
बैंकों में भी आज ईद उल-अजहा की छुट्टी
ईद उल-अजहा के मौके पर देश के अधिकांश राज्यों के कई शहरों जैसे अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, नागपुर, पणजी, रायपुर, पटना, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहने वाले हैं.
18 जून को इन शहरों में रहेगा बैंक हॉलिडे
ईद उल-अजहा यानी बकरीद के चलते 18 जून 2024 को भी जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
मंगलवार से होगा शेयर बाजार में सामान्य कारोबार
18 जून, मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में सामान्य कारोबार होगा और करेंसी, कमोडिटी और डेरिवेटिव सेगमेंट सभी में सामान्य कामकाज होगा.
ये भी पढ़ें