Stock Market Holiday: आज मुहर्रम के मौके पर भारत में शेयर बाजार में अवकाश रहेगा. दो प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) बुधवार 17 जुलाई को बंद रहेंगे. बीएसई के मुताबिक बुधवार को स्टॉक मार्केट, इक्विटी डेरिवेटिव, एसएलबी, करेंसी डेरिवेटिव और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव सेगमेंट सभी बंद हैं. इस हफ्ते में पांच दिनों की जगह 4 दिनों का ही कारोबारी ट्रेड देखा जाएगा.
BSE कैलेंडर के मुताबिक आगे कब-कब शेयर बाजार अवकाश
बीएसई कैलेंडर के मुताबिक मुहर्रम 2024 का दसवां बाजार अवकाश है. इसके बाद आने वाले समय में 2024 के आखिर तक घरेलू शेयर बाजार में वीकेंड के साप्ताहिक अवकाश के अलावा 5 स्टॉक मार्केट हॉलिडे और हैं. ये इन तारीखों पर हैं-
स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी (गुरुवार, 15 अगस्त)
महात्मा गांधी जयंती की छुट्टी (बुधवार, 02 अक्टूबर)
दीवाली (शुक्रवार, 01 नवंबर)
गुरुनानक जयंती (शुक्रवार, 15 नवंबर)
क्रिसमस (बुधवार, 25 दिसंबर)
तिमाही नतीजों के आने का सिलसिला रहेगा जारी
शेयर बाजारों में भले ही आज कारोबार नहीं होने वाला है लेकिन वित्त वर्ष 2024-2025 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के लिए तिमाही नतीजे तय कार्यक्रम के अनुसार ही घोषित होंगे. आज दिन के दौरान, एशियन पेंट्स लिमिटेड, एलटीआईमाइंडट्री लिमिटेड, हैथवे केबल एंड डेटाकॉम लिमिटेड और एलेकॉन इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड सहित बाईस कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी.
क्या आज खुलेगा कमोडिटी बाजार?
नेशनल कमोडिटी एक्सचेंज (NCDEX) और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) सुबह की शिफ्ट के दौरान चालू नहीं होंगे जो सुबह 9:00 IST से शाम 17:00 IST तक चलता है. ये कमोडिटी एक्सचेंज शाम के समय कारोबार के लिए उपलब्ध होंगे. नतीजतन भारतीय कमोडिटी बाजार में बुधवार को शाम 5 बजे फिर से शुरू होगा.
कल कैसी रही थी शेयर बाजार की क्लोजिंग
मंगलवार को कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 52 अंकों की मामूली तेजी के साथ 80,716 पर बंद हुआ था जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26 अंकों की तेजी के साथ 24,613 अंकों पर बंद हुआ था. मंगलवार को ही सेंसेक्स ने अपना लाइफटाइम हाई 80,898.30 का बनाया और निफ्टी ने भी 24,661.25 का नया रिकॉर्ड उच्च स्तर छू लिया था.
ये भी पढ़ें