(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बाजार में शुरुआत में ही गिरावटः सेंसेक्स 80 अंक नीचे, निफ्टी 44 पॉइंट गिरकर 9050 के ऊपर
शेयर बाजार को आरबीआई की प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर के बाद भी ज्यादा उत्साह नहीं मिला और ये शुरुआती ट्रेड में गिरावट ही दिखा रहा है.
नई दिल्लीः भारतीय बाजार के लिए आज शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और शुरुआती ट्रेड में बाजार गिरावट के लाल निशान में ही दिख रहा है. सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट बाजार खुलते ही आई है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं और इस खबर के बावजूद बाजार में तेजी नहीं दिख पा रही है.
कैसे खुला बाजार आज के कारोबार के दौरान बाजार में कमजोरी देखी जा रही है. सेंसेक्स 80.11 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 30,852.79 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 44.65 अंक यानी 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 9,061.60 पर बना हुआ था. निफ्टी आज 9067 पर खुला है.
निफ्टी का हाल निफ्टी का हाल देखें तो इसके 50 में से सिर्फ 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 36 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहा है.
चढ़ने वाले शेयर निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल 1.42 फीसदी ऊपर है. इंफोसिस 1.16 फीसदी और जी लिमिटेड 0.97 फीसदी की तेजी पर बना हुआ है. सन फार्मा में 0.83 फीसदी और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 0.61 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है.
गिरने वाले शेयर हिंडाल्को 3.05 फीसदी टूटा है और टाटा स्टील 2.56 फीसदी गिरा है. जेएसडबल्यू स्टील 2.12 फीसदी और भारती इंफ्राटेल 2.11 फीसदी लुढ़के हैं. गेल में 2.10 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है.
बैंक निफ्टी में आज उछाल बैंक निफ्टी में आज करीब 200 अंकों की गिरावट देखी जा रही है और ये 1.14 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है. बैंक निफ्टी इस समय 17535 पर कारोबार कर रहा है.
ये भी पढ़ें
रिलायंस Jio में अमेरिकी कंपनी KKR करेगी 11,367 करोड़ रुपये का निवेश, 2.32 फीसदी हिस्सा खरीदेगी