Investors Wealth: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को ये हफ्ता हमेशा याद रहेगा. निवेशकों ने इस हफ्ते अपने निवेश को डूबते और फिर उसके बाद अपनी गाढ़ी में जोरदार उछाल आते देखा है. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के काउंटिंग वाले दिन सत्ताधारी दल बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने के चलते निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. लेकिन उसके बाद अगले तीन कारोबारी सत्र में बाजार में तेज रिकवरी की बदौलत निवेशकों ने जोरदार कमाई की और तीन दिनों में निवेशकों की संपत्ति में 28.66 लाख करोड़ रुपये का उछाल आ गया. 


एग्जिट पोल के अनुमान के चलते सोमवार 3 जून को बाजार में जोरदार तेजी रही और सेंसेक्स - निफ्टी लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा था. बाजार का मार्केट कैप भी 426 लाख करोड़ रुपये के लेवल पर पहली बार जा पहुंचा. लेकिन 4 जून को चुनावी नतीजों में बीजेपी को बहुमत नहीं  मिलने पर बाजार में गिरावट की सुनामी आ गई. उस दिन सेंसेक्स 4389 अंकों की गिरावट के साथ 72,079 अंक तो निफ्टी 1379 अंकों की गिरावट के साथ 21884 अंकों पर क्लोज हुआ. 


लेकिन जब ये तस्वीर साफ हो गई कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सहयोगी दलों के सहयोग से एनडीए सरकार बनने जा रही है तो बाजार ने शानदार वापसी की. और पिछले तीन दिनों में सेंसेक्स में 4614 और निफ्टी में 1400 अंकों का उछाल आ चुका है. आज एक सत्र में ही सेंसेक्स में 1618 और निफ्टी में 470 अंकों का उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप भी 394.83 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 423.49 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. तीन दिनों की तेजी में भारतीय शेयर बाजार का वैल्यूएशन फिर से 5 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है. 


फिलहाल भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप अपने लाइफटाइम क्लोजिंग हाई से अब केवल 2.50 लाख करोड़ रुपये कम है. रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार बतौर प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे और उसी दिन उनके मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्य भी शपथ लेंगे और उसके बाद पोर्टफोलियो का बंटवारा होगा. उसके बाद ये माना जा रहा है कि बाजार में अगले हफ्ते में ये तेजी जारी रह सकती है.  


ये भी पढ़ें


RBI: डिजिटल पेमेंट में फ्रॉड पर लगाम कसने के लिए आरबीआई ने चला दांव, ये कदम रिस्क से बचाएगा