Investors Wealth Loss: बाजार में दो दिनों के गिरावट के चलते निवेशकों को 6.5 लाख करोड़ रुपये का हुआ नुकसान
Stock Market Update: बीते दो महीने में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. दो महीने में निवेशकों की संपत्ति में 45 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
Investors Wealth Loss: शेयर बाजार में बीते दो ट्रेडिंग सेशन से लगातार भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में इन दो ट्रेडिंग सेशन में 1500 तो निफ्टी में 466 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली है. जो निवेशक अगस्त महीने में खरीदारी कर रहे थे उन्हें बीते दो दिनों से बिकवाली करते देखा जा रहा है जिसके चलते निवेशकों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. दो ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों को 6.5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है.
गुरुवार को बीएसई में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन 280.52 लाख करोड़ रुपये था जो सोमवार को घटकर 274.02 लाख करोड़ रुपये पर आ चुका है. आपको बता दें बीते दो महीने में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला था. दो महीने में निवेशकों की संपत्ति में 45 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
माना जा रहा है कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की आशंका के चलते शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. अमेरिकी फेडरल रिजर्व आने वाले बैठकों में ब्याज दरें बढ़ाने के संकेत दे रहा है. सितंबर महीने में अनुमान लगाया जा रहा है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है. ऐसा हुआ तो फिर विदेशी निवेशकों का पलायन शुरू हो सकता है. और शेयर बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो सकता है. विदेशी निवेशकों ने अगस्त महीने में 18,000 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं हालांकि बीते 10 महीने में उनके द्वारा की गई बिकवाली का ये केवल 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें