शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक सुनील सिंघानिया की Abakkus Asset Management दिसंबर 2021 को खत्म हुई तिमाही में 12 कंपनियों के शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. ताजा कॉरपोरेट फाइलिंग में ये खुलासा हुआ है. सुनील सिंघानिया की Abakkus Asset Management 24 शेयरों में कुल 2.14 करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है. 


सुनील सिंघानिया की Abakkus ने Sarda Energy and Minerals में 0.36 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है और अब कंपनी में उनकी बढ़कर 1.58 फीसदी हो गई है. ये कंपनी स्टील के साथ  ferro alloys की मैन्युफैकचरिंग करती है.  बीते एक साल में Sarda Energy & Minerals के शेयर में 115 फीसदी ती तेजी आई है.  Abakkus ने  Dynamatic Technologies में भी अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 2.08 फीसदी कर दिया है.  बीते एक साल में इसके शेयर में 131 फीसदी की तेजी आई है. इसके अलावा Ion Exchange (India) में भी Abakkus ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 


इसके अलावा इस तिमाही में सुनील सिंघानिया की Abakkus Asset Management ने  HIL Limited, एचजी इंफ्रा इंजीनियरिंग, सोमानी होम इंनोवेशन, टेक्नोक्रॉफ्ट इंडस्ट्रीज, सियाराम सिल्क मिल्स, Jindal Stainless (Hisar) और Surya Roshni,   IIFL Securities और  Rupa & Company Ltd में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. 


इसी दौरान सुनील सिंघानिया की Abakkus ने पारस डिफेंस, Mastek और Route Mobile में हिस्सेदारी घटाई है. इसके अलावा अनूप इंजीनियरिंग, सारेगामा इंडिया, पॉलीप्लेक्स कॉरपोरेशन Acrysil Ltd, Easy Trip Planners और Kaveri Seed में भी Abakkus Asset Management ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. 


यह भी पढ़ें: 
PM Kisan: आपके खाते में अभी तक नहीं आए पीएम किसान के 4000 रुपये तो फटाफट करें ये काम, तुरंत पैसा होगा ट्रांसफर


एलआईसी ला रही महा-आईपीओ पर ये कितनी बड़ी फाइनैंशियल कंपनी है जानकार हैरान रह जायेंगे आप