Investors Wealth Erodes: रूस के यूक्रेन पर सैन्य हमले के चलते भारतीय शेयर बाजार में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. घरेलू शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट के चलते निवेशकों को 13.44 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इस गिरावट से निवेशकों की संपत्ति 13,44,488.54 करोड़ रुपये घट गयी. इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 2,42,24,179.79 करोड़ रुपये पर आ गया. बुधवार को इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 2,55,68,668.33 करोड़ रुपये था.
बाजार में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट
23 मार्च 2020 के बाद बाजार में प्वाइंट्स के मामले में ये सबसे बड़ी गिरावट है. तब कोरोना महामारी के पहले लहर के दस्तक देने के चलते और लॉकडाउन लगने के डर से शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. यानि भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में प्वाइंट्स के लिहाज से गुरुवार की गिरावट सबसे बड़ी गिरावट है. आज का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 2788 अंकों की गिरावट के साथ 54,445 तो निफ्टी 842 अंकों की गिरावट के साथ 16,218 अंकों पर बंद हुआ है.
बाजार में बीते 7 ट्रेडिंग सेशन में आई गिरावट के चलते रिलायंस समूह के मार्केट मार्केपिटलाईजेशन में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की कमी आई है तो अडानी समूह के कंपनियों कैपिटलाईजेशन में 66000 करोड़ रुपये की कमी आई है. बहरहाल कई जानकारों का मानना है कि रूस के रूख के बाद अगर उसपर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया जाता है तो शेयर बाजार में और भी गिरावट मुमकिन है.
ये भी पढ़ें
Russia-Ukraine Conflict: जानिए कैसे रूस-यूक्रेन का विवाद बढ़ा सकता है भारतीय अर्थव्यवस्था की मुसीबत!