Investors Wealth Rises: नया साल 2022 ( New Year 2022)  भारतीय शेयर बाजार ( Indian Stock Exchanges) और उसके निवेशकों ( Investors) के लिए बेहद शुभ रहा है. लगातार तीन ट्रेडिंग सेशन ( Three Trading Sessions) में बाजार में शानदार तेजी देखी गई है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ( Mumbai Stock Exchanges)  का सूचकांक सेंसेक्स ( Sensex) ने नवंबर 2021 के बाद फिर से 60,000 के आंकड़े को पार किया. तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ( National Stock Exchanges) का निफ्टी ( Nifty) 18,000 अंकों को छूने के कगार पर है. निचले स्तरों से बाजार के इंडेक्स में 9 फीसदी की तेजी आ चुकी है. 


ये भी पढ़ें: Pension Scheme: पति-पत्नी को सलाना 10,000 रुपये पेंशन देने वाली मोदी सरकार की पेंशन योजना से 3.68 करोड़ लोग जुड़े, आपने एनरोलमेंट कराया या नहीं!


निवेशकों की संपत्ति में 20 लाख करोड़ का इजाफा


हाल में ओमिक्रोन ( Omicron) के चलते बाजार में गिरावट के बाद पिछले कुछ ट्रेडिंग सत्र में निवेशकों ने बाजार में तेजी के बदौलत जबरदस्त कमाई की है. खासतौर से आईटी सेक्टर ( IT Sector)  के शेयरों में शानदार तेजी देखी गई. 20 दिसंबर 2021 को बीएसई का मार्केट कैपिटलाईजेशन ( Market Capitalization)  252.57 लाख करोड़ रुपये था जो 5 जनवरी 2022 को बढ़कर 272.4 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है. 


ये भी पढ़ें: GPT Healthcare IPO: पूर्वी भारत में अस्पतालों की चेन चलाने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लेकर आ रही आईपीओ, सेबी से मिली मंजूरी


विदेशी निवेशकों ने की खरीदारी


बैंकों ( Banks) के शानदार क्रेडिट ग्रोथ ( Credit Growth) के आंकड़े, तीसरे तिमाही ( Third Quarter) के शानदार नतीजों की उम्मीदों में बाजार में जबरदस्त खरीदारी देखी जा रही है. विदेशी निवेशकों ( Foreign Investors)  ने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदें हैं जिससे बाजार के सेंटीमेंट में सुधार आया है. बाजार में कोरोना महामारी के तीसरे लहर के बाद भी बाजार पर इसका असर नहीं  है. जबकि कुछ समय पहले बाजार में 11 फीसदी तक की गिरावट आ गई थी जिसके चलते निवेशकों की संपत्ति में 22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.