Stock Market Update: आज शेयर बाजार (Stock Market) में 2022 का पहला कारोबारी सेशन है और स्टॉक मार्केट में तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex-Nifty) दोनों 1-1 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार दिन के उच्च स्तर (High level) पर कारोबार कर रहा है. आज सुबह शेयर बाजार की शुरुआत ही सकारात्मक कारोबार के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 0.5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे थे. 


सुबह 11.15 पर शेयर बाजार का ट्रेड
सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर यानी बाजार खुलने के पूरे दो घंटे बाद सेंसेक्स में करीब 600 अंकों का उछाल नजर आ रहा है और निफ्टी भी करीब 1 फीसदी ऊपर है. इस समय पर सेंसेक्स में 580.27 अंक यानी 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 58,834.09 पर ट्रेड देखा जा रहा है. वहीं निफ्टी में 168.85 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 17,522.90 पर कारोबार चल रहा है.


Nifty के शेयरों का हाल
आज निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार चल रहा है जबकि 9 शेयर फिसलकर गिरावट दिखा रहे हैं. आयशर मोटर्स 4.36 फीसदी कोल इंडिया 4.14 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.85 फीसदी चढ़े हैं. बजाज फिनसर्व में 2.13 फीसदी की उछाल देखी जा रही है और टीसीएस 2.10 फीसदी चढ़ा है.


गिरने वाले शेयर्स
सिप्ला में 1.54 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और डॉ रेड्डीज लैब्स 0.75 फीसदी फिसले हैं. डीवीज लैब में 0.7 फीसदी और एमएंडएम में 0.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. दिग्गज कंपनी टाइटन का शेयर 0.3 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है.


बैंक निफ्टी दिखा रहा है शानदार तेजी
बैंक निफ्टी 468.05 अंक यानी 1.32 फीसदी की बड़ी बढ़त के साथ 35,949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. रियलटी शेयरों में 1.72 फीसदी और ऑटो शेयरों में 1.4 फीसदी की अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है और इनके दम पर आज शेयर बाजार में उछाल के साथ कारोबार हो रहा है.


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए, जानें किस रेट पर मिलेंगे आज गोल्ड और सिल्वर


PAN Card: कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली पैन कार्ड का इस्तेमाल? इस तरह करें पहचान