Share Market: अगली पीढ़ी के अमीर भारतीयों को लुभा रहा शेयर बाजार, इक्विटी में निवेश है सबसे पंसदीदा इंवेस्टमेंट
Stock Market Update: नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 23 प्रतिशत 'अमीर युवा भारतीय' शेयर को अपना प्राथमिक निवेश मानते हैं, इसके बाद 22 प्रतिशत नकदी और 21 प्रतिशत संपत्ति को प्राथमिकता देते हैं.

Equity Investments: भारत की अगली पीढ़ी के हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (High Networth Individuals) के बीच इक्विटी मार्केट में शेयरों में निवेश सबसे पसंदीदा निवेश विकल्प के तौर पर सामने आया है. एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट से पता चला है कि 23 प्रतिशत 'अमीर युवा भारतीय' शेयर को अपना प्राथमिक निवेश मानते हैं, इसके बाद 22 प्रतिशत नकदी और 21 प्रतिशत संपत्ति को प्राथमिकता देते हैं. यह ट्रेंड वैश्विक स्तर पर भी समान है, जहां अगली पीढ़ी के 22 प्रतिशत एचएनडब्ल्यूआई ने शेयरों को अपना प्राथमिक निवेश चुना है, इसके बाद संपत्ति और नकदी का स्थान है.
क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल संपत्तियों को सीमित प्राथमिकता मिली है, केवल 5 प्रतिशत भारतीय एचएनडब्ल्यूआई उन्हें प्रमुख निवेश विकल्प मानते हैं. वैश्विक स्तर पर, यह आंकड़ा 9 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. बॉन्ड ने भारत के 8 प्रतिशत अमीर युवा व्यक्तियों की रुचि प्राप्त की है, जबकि दुनिया भर में 6.5 प्रतिशत की रुचि है.
नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि क्रिप्टोकरेंसी, वेंचर कैपिटल और आर्ट जैसे वैकल्पिक निवेशों की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद, युवा पीढ़ी अभी भी पारंपरिक परिसंपत्तियों को प्राथमिकता देती है. शेयर, संपत्ति और नकदी सभी आय समूहों में सबसे लोकप्रिय निवेश विकल्प बने हुए हैं.
रिपोर्ट में लिंग के आधार पर निवेश विकल्पों पर भी प्रकाश डाला गया है. दुनिया भर में, पुरुष शेयरों को प्राथमिकता देते हैं, जबकि महिलाएं संपत्ति और नकदी निवेश की ओर झुकाव रखती हैं. हालांकि, भारत में अगली पीढ़ी के धनी व्यक्तियों के पुरुष और महिलाएं दोनों ही अन्य परिसंपत्ति वर्गों की तुलना में शेयरों को प्राथमिकता देते हैं.
नाइट फ्रैंक की एक रिपोर्ट से पता चला है कि धनी भारतीयों की अगली पीढ़ी लग्जरी परिसंपत्तियों में गहरी दिलचस्पी दिखा रही है, जिसमें हाई-एंड कारें और प्रीमियम रियल एस्टेट उनकी प्राथमिकताएं बनकर उभरी हैं. भारत में अगली पीढ़ी के लगभग 46.5 प्रतिशत एचएनडब्ल्यूआई लग्जरी कार के मालिक होने की इच्छा रखते हैं, जिससे यह सबसे अधिक मांग वाली परिसंपत्ति बन गई है.
लग्जरी घर भी एक प्रमुख आकर्षण हैं, जिसमें 25.7 प्रतिशत ने हाई-एंड रियल एस्टेट में निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है. रिपोर्ट में बताया गया कि रत के युवा धनी व्यक्तियों के बीच रियल एस्टेट दूसरी सबसे पसंदीदा लग्जरी संपत्ति है. कार और संपत्ति के अलावा, आर्ट कलेक्शन एक और पसंदीदा निवेश है, जिसमें 11.9 प्रतिशत लोग मूल्यवान कलाकृतियां खरीदने में रुचि दिखाते हैं.
ये भी पढ़ें
इंडसइंड बैंक की सेहत को लेकर RBI ने दिया भरोसा, अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

