नई दिल्लीः कल देश के बजट के बाद जहां भारतीय शेयर बाजार ने शानदार तेजी दिखाई थी वहीं आज देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर का इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 26.19 अंकों की बढ़त के साथ 28167 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 8.35 अंकों की बढ़त के साथ 8724 पर खुला था.
कल हालांकि बजट के बाद शेयर बाजार में शानदार उछाल देखा गया था और सेंसेक्स में 385 अंकों तक का उछाल आया था. वहीं कारोबार खत्म होते होते सेंसेक्स करीब 450 अंकों से भी ज्यादा की तूफानी तेजी दिखाकर बंद होने में कामयाब रहा. लेकिन आज कमजोर ग्लोबल संकेतों और एशियाई बाजारों की कमजोरी का असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है. दरअ सल अमेरिका की नीतिगत अनिश्चितता का असर एशिया के ज्यादातर बाजारों पर निगेटिव असर डाल रहा है और इसी वजह से आज भारतीय बाजार भी कल शानदार तेजी के बावजूद आज लाल निशान में है.
सुबह 10:40 बजे
फिलहाल बीएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 8.01 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 28,133 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 11.60 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 8,704 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
बाजार की कमजोरी के पीछे ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल और रियलटी शेयरों का हाथ है और ये लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इन सेक्टर्स में 0.05 फीसदी से लेकर करीब 1 फीसदी तक की गिरावट देखी जा रही है. वहीं चढ़ने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी 1.05 फीसदी और फार्मा 1.06 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनर्जी शेयरों में करीब 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
बाजार में इस समय निफ्टी के 50 शेयरो में से 23 शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं और बाकी 27 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 3.4 फसीदी का उछाल आइडिया सेल्युलर के शेयर में देखा जा रहा है और एनटीपीसी का शेयर 2.4 फीसदी ऊपर है. आईटीसी, भारती एयरटेल में 2-2 फीसदी का उछाल है और एक्सिस बैंक भी करीब 2 फीसदी ही ऊपर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी के गिरने वाले शेयरो में हिंडाल्को 2.24 फीसदी और टाटा मोटर्स 2.13 फीसदी नीचे है. एमएंडएम 1.96 फीसदी और बॉश का शेयर 1.72 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. जी का शेयर 1.55 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. इन सभी शेयरों की गिरावट के चलते बाजार में कमजोरी जारी है और कल की तेजी के बावजूद आज बाजार लाल निशाना में कारोबार कर रहा है.