शेयर बाजार की चालः शेयर बाजार के लिए आज की शुरुआत अच्छी होती हुई दिखाई दे रही है. लगातार गिरावट का दौर देखने के बाद आज शेयर बाजार में तेजी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है. घरेलू स्टॉक मार्केट की आज वीकली एक्सपायरी भी है और आज के दिन बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबारी ट्रेंड देखा जा रहा है.


कैसे खुला बाजार
बीएसई का सेंसेक्स 452 अंकों की उछाल के साथ 55921 पर खुला है और निफ्टी में आज 117.20 अंक की अच्छी तेजी के साथ 16723 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई है.


प्री-ओपनिंग में बाजार
एनएसई के निफ्टी में आज 117.20 अंक की अच्छी तेजी के साथ 16723 के लेवल पर प्री-ओपन ट्रेड देखा जा रहा है और बीएसई का सेंसेक्स 452 अंकों की उछाल के साथ 55921 पर कारोबारी ट्रेड दिखा रहा है. 





कैसा है निफ्टी का हाल
निफ्टी के 50 में से 44 शेयरों में तेजी के हरे निशान पर कारोबार हो रहा है और 6 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ ट्रेड हो रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 200 अंकों का उछाल देखा जा रहा है और ये 35,574 के लेवल पर दिखाई दे रहा है. बैंकिंग शेयरों में एचडीएफसी बैंक का शेयर जबरदस्त तेजी के साथ दिख रहा है.


सेक्टोरियल इंडेक्स में कैसी है चाल
आज के सेक्टोरियल इंडेक्स देखें तो आईटी, बैंकिंग, मेटल, फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, ऑटो शेयरों में अच्छी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं एनर्जी, मीडिया और पीएसयू बैंक सेक्टर में हल्की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. निफ्टी के सभी 19 सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के हरे निशान में बने हुए हैं. 


शेयर बाजार के टॉप गेनर्स
आज स्टॉक मार्केट के टॉप गेनर्स की बात करें तो कोल इंडिया करीब 4 फीसदी उछला है. आईओसी में 3.70 फीसदी और ओएनजीसी में 2.45 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. वहीं बीपीसीएल और विप्रो करीब 2 फीसदी की मजबूती के साथ बने हुए हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयर्स
एशियन पेंट्स में 1.3 फीसदी की गिरावट है और एचडीएफसी लाइफ 1.03 फीसदी गिरा है. अल्ट्राटेक सीमेंट करीब 0.9 फीसदी नीचे है और मारुति में 0.5 फीसदी की गिरावट है. वहीं नेस्ले इंडस्ट्रीज भी नीचे बना हुआ है. 


कल कैसे बंद हुए थे बाजार
सेंसेक्स 778.38 अंक यानी 1.38 फीसदी की गिरावट के साथ 55,468.90 के लेवल पर बंद हुआ था और निफ्टी इंडेक्स 187.95 अंक यानी 1.12 फीसदी फिसलकर 16,605.95 के लेवल पर बंद हुआ था. 


ये भी पढ़ें


रिजर्व बैंक ने की बड़ी कार्रवाई, इस बैंक का लाइसेंस कर दिया रद्द, जानें खाताधारकों के पैसे का क्या होगा 



कच्चे तेल के दाम 9 साल की ऊंचाई पर, 118 डॉलर प्रति बैरल पर आया ब्रेंट क्रूड, देश में पेट्रोल महंगा होने के पूरे आसार