Stock Market: आज घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है और कल देखी गई बढ़त का सिलसिला आज भी जारी है. आज निफ्टी की शुरुआत 10,750 के ऊपर ही हुई थी और इसके बाद इसमें थोड़ी और तेजी देखी जा रही है. शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,796.15 के ऊपरी स्तर तक गया था.


कैसी है बाजार की चाल
बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 168.43 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी के बाद 36,640.11 पर कारोबार कर रहा था और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 45.05 अंक यानी 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 10,785 पर ट्रेड कर रहा था.


बैंक निफ्टी की स्थिति
आज के कारोबार में बैंक निफ्टी में भी अच्छी तेजी दर्ज की जा रही है और ये हरे निशान में कारोबार कर रहा है. आज कारोबार की शुरुआत में बैंक निफ्टी 131.25 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 21, 728.40 पर कारोबार कर रहा था.


निफ्टी के शेयर
निफ्टी के कुल 50 शेयरों को देखें तो इसमें से 39 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.


निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
टाटा स्टील में 2.41 फीसदी की बढ़त है और भारती इंफ्राटेल में 2.11 फीसदी की तेजी है. इसके अलावा जेएसजब्ल्यू स्टील 1.84 फीसदी ऊपर है और एचडीएफसी में 1.79 फीसदी का उछाल है. ब्रिटानिया में 1.64 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है.


निफ्टी के गिरने वाले शेयर
इंफोसिस में 1.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और टीसीएस में 1.20 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है. इसके अलावा एचसीएल टेक में 1.12 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. जी लिमिटेड में 1.08 फीसदी और विप्रो में 0.97 फीसदी की कमजोरी देखी जा रही है.


ये भी पढ़ें


हरदीप पुरी ने कहा- एयर इंडिया की कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजे जाने की योजना सही


बैंकों ने लोन गारंटी योजना के तहत MSME क्षेत्र को 1.23 लाख करोड़ रुपये का कर्ज मंजूर किया