नई दिल्लीः आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख देखा जा रहा है. मीडिया और फार्मा शेयरों की गिरावट ने बाजार को नीचे खींचने का काम किया है और ग्लोबल बाजारों से भीा ज्यादा अच्छे संकेत न मिलने से बाजार में ज्यादा उत्साह नहीं है. हालांकि सेंसेक्स 30 हजार के ऊपर और निफ्टी 9400 के ऊपर टिका हुआ है.
बाजार खुलने पर
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 34.63 अंकों की बढ़त के साथ 30,285.61 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.25 अंकों की बढ़त के साथ 9,436.65 पर खुला. जबकि कल शाम कारोबार खत्म होते समय सेंसेक्स 3 अंक बढ़कर एकदम सपाट 30251 पर और निफ्टी 15 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 9422 पर बंद हुआ था.
सुबह 10:32 बजे
इस समय शेयर बाजार की चाल देखें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 48.94 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 30,202 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 9403 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टरवार प्रदर्शन
बाजार में इस समय मीडिया शेयरों में 1.6 फीसदी और फार्मा शेयरों में 1.35 फीसदी की बड़ी जोरदार गिरावट देखी जा रही है जिसके चलते शेयर बाजार में निचले स्तर देखे जा रहे हैं. हालांकि ऑटो, आईटी, इंफ्रा और पीएसयू बैंकों में तेजी है पर इनको छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में लाल जोन में कारोबार हो रहा है. ऑटो सेक्टर इस समय मामूली तेजी पर है और आईटी सेक्टर में 0.63 फीसदी की बढ़त दिख रही है. पीएसयू बैंकों में 0.35 फीसदी की मजबूती है और इंफ्रा भी हल्के उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर
इस समय निफ्टी के 50 में से सिर्फ 17 शेयरों में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है और बाकी 33 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में कारोबार हो रहा है. चढ़ने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 1.52 फीसदी और इंफोसिस 1.49 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. वहीं ओेएनजीसी 1.23 फीसदी और टेक महिंद्रा 1.15 फीसदी की तेजी पर हैं. कोल इंडिया 1.13 फीसदी और यस बैंक 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. एलएंडटी 0.81 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार करता दिखाई दे रहा है.
निफ्टी के सबसे गिरने वाले शेयरों में इस समय एशियन पेंट्स 2.6 फीसदी और जी एंटरटेनमेंट 1.93 फीसदी नीचे हैं. इंडियाबुल्स हाउसिंग 1.33 और भारती इंफ्राटेल 1.84 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक और डॉ रेड्डीज लैब्स में 1.12 फीसदी की गिरावट है. इसके अलावा टाटा स्टील 1.07 फीसदी और सीमेंट दिग्गज एसीसी 1 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
कल कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल
बाजार में दिखा सपाट कारोबारः सेंसेक्स 30251 पर बंद, निफ्टी 9422 पर बंद