Stock Market: इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार की चाल में तेजी नजर आ रही थी पर बाजार खुलने के 40 मिनट के भीतर बाजार में गिरावट आ गई. आज शुरुआत से ही बाजार में मजबूती के साथ ट्रेडिंग दिख रही थी पर धीरे धीरे बाजार में लाल निशान हावी हो गया, इसके आगे और बढ़ने के आसार हैं. हालांकि आज मार्केट का सेंटीमेंट अच्छा है और बाजार के हरे निशाने में लौटने की उम्मीद है.


9 बजकर 55 मिनट पर बाजार का हाल
सुबह करीब 10 बजे एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 14.20 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 11,435.05 पर था और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 43.17 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के बाद 38,797.15 पर कारोबार कर रहा था.


9 बजकर 26 मिनट पर बाजार
सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 106.62 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 38,946.94 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 24.50 अंक यानी 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 11,473.75 पर ट्रेड कर रहा था.


बैंक निफ्टी
बैंक निफ्टी भी आज कमजोरी दिखा रहा है और इसमें 74.50 अंक यानी 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ 22,391.70 पर कारोबार देखा जा रहा है.


निफ्टी के चढ़ने-गिरने वाले शेयर
आज निफ्टी में टाइटन, भारती एयरटेल, ब्रिटानिया , मारुति और ग्रासिम में हरे निशान में कारोबार हो रहा है और गिरने वाले शेयरों में अदानी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, आयशर मोटर्स , एचसीएल टेक और आईओसी के शेयर हैं.


ये भी देखें

Coronavirus: दुनियाभर में 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 3 लाख से ज्यादा नए 


कोरोना से गरीबी-भुखमरी बढ़ेगी, शिक्षा की स्थिति खराब होगी, अधिक बच्चों की मौत होगी: संयुक्त राष्ट्र


अमेरिका-भारत और ब्राजील में हैं दुनिया के 54% कोरोना मरीज, तीनों देशों में अबतक 44% की मौत