Stock Market: वैश्विक बाजारों के निगेटिव संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 117 अंक टूट गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116.84 अंक या 0.31 फीसदी के नुकसान से 37,619.23 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 27.70 अंक या 0.25 फीसदी के नुकसान के बाद 11,100 अंक से नीचे 11,074.45 अंक पर था.
सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी का शेयर करीब दो फीसदी के नुकसान में था. कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नुकसान में चल रहे थे. वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एसबीआई, इन्फोसिस, सनफार्मा और टेक महिंद्रा के शेयर लाभ में थे.
बैंक निफ्टी का हाल
बैंक निफ्टी में 96.30 अंक यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के बाद 21,550.55 पर कारोबार चल रहा था. बैंक शेयरों में गिरावट की वजह से बैंक निफ्टी नीचे था.
निफ्टी की स्थिति
आज निफ्टी के 50 में से 33 शेयरों में तेजी के बाद कारोबार देखा जा रहा था और 17 शेयरों में गिरावट के साथ ट्रेडिंग देखी जा रही थी. इसके तहत बढ़ने वाले शेयरों में देखें तो सिप्ला, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टीसीएस में तेजी देखी जा रही थी और यूपीएल भी हरे निशान में कारोबार कर रहा था.
निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 2.34 फीसदी नीचे है. कल इसके तिमाही नतीजे अच्छे रहने के बाद इसमें प्रॉफिट बुकिंग यानी मुनाफावसूली हावी है. इसके अलावा एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स और एचडीएफसी के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें
2019-20 में नये प्रीमियम से LIC की आय 25.2 फीसदी बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये हुई