Stock Market Update: शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तरों पर कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी में भी अब हरे निशान में कारोबार हो रहा है. फाइनेंशियल शेयरों में भी 1.38 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार हो रहा है. ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल शेयरों में अच्छी बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है. 


दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर बाजार का हाल
सेंसेक्स में दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर 1027.16 अंक यानी 1.92 फीसदी की उछाल के साथ 54,451 पर कारोबार देखा जा रहा था. वहीं एनएसई के निफ्टी की बात करें तो ये 290.40 अंक उछलकर 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 16,303 पर ट्रेड कर रहा था. 


निफ्टी की कैसी है चाल
निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 8 शेयरों में ही सिर्फ गिरावट देखी जा रही है. मेटल शेयरों में आज अच्छा उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी में 355 अंक यानी 1.07 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है. बैंक निफ्टी 33,513 के लेवल पर कारोबार देखा जा रहा है. 


आज ये शेयर्स हैं टॉप गेनर्स
एमएंडएम में 4.5 फीसदी की उछाल देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में 4.13 फीसदी की बढ़त है. अडानी पोर्ट्स में 3.36 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही है. बजाज फिसर्व 3.24 फीसदी और बजाज फाइनेंस 3.12 फीसदी चढ़ा है. 


बाजार के गिरने वाले शेयर्स 
आज निफ्टी के शेयरों में देखें तो श्री सीमेंट्स 2.42 फीसदी टूटा है और एनटीपीसी 1.68 फीसदी गिरा है. पावरग्रिड में 1.67 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. ओएनजीसी 1.65 फीसदी और नेस्ले 0.83 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


अमेरिका ने रूस से तेल और गैस इंपोर्ट पर लगाया बैन, जानें भारत सहित दुनिया के बाकी देशों पर कैसा होगा असर


ऑलटाइम हाई लेवल की ओर बढ़ा गोल्ड, चेक करें 10 ग्राम का भाव, चांदी 1200 रुपये से ज्यादा उछली