Stock Market: पावर, कैपिटल गुड्स और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों में खरीदारी आने से आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ खुले. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, टाटा स्टील, एलएंडटी, टाइटन और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर तीन फीसदी तक की बढ़त के साथ दिख रहे थे.


बाजार की शुरुआत कैसे हुई
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 171.99 अंक या 0.45 फीसदी की बढ़त के साथ 38,049.33 अंक पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52.05 अंक या 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 11,230.45 अंक पर था.


सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स में 45.02 अंक यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के बाद 37,922.36 पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 27.45 अंक यानी 0.25 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ 11,205.85 पर ट्रेडिंग चल रही है.


निफ्टी की स्थिति
निफ्टी की अभी की स्थिति देखें तो इसके 50 शेयरों में से 38 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 12 शेयरों में गिरावट के लाल निशान में ट्रेडिंग देखी जा रही है.


निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर
आज के कारोबार में निफ्टी क चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो इसमें जी लिमिटेड 3.44 फीसदी, हीरो मोटोकॉर्प 3.39 फीसदी और आयशर मोटर्स 3.20 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा बजाज ऑटो 3.03 फीसदी और एनटीपीसी का शेयर 2.83 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेडिंग कर रहे हैं.


निफ्टी के गिरने वाले शेयर
निफ्टी के गिरने वाले शेयरों को देखें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज आज 1.62 फीसदी नीचे है और एक्सिस बैंक 1.43 फीसदी टूटा है. बीपीसीएल 1.31 फीसदी और एसबीआई 1.30 फीसदी गिरे हैं. ग्रासिम में 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है.


शुक्रवार को कैसा था कारोबार का हाल
पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सेंसेक्स 433.15 अंक या 1.13 फीसदी के नुकसान से 37,877.34 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 122.05 अंक या 1.08 फीसदी टूटकर 11,178.40 अंक पर बंद हुआ था.


ये भी पढ़ें


Petrol rate: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ


Coronavirus Effect: जापान की अर्थव्यवस्था में 27.8 फीसदी की भारी गिरावट, आशंका से ज्यादा गिरी GDP