Stock Market: 6 महीने में 460 फीसदी का जोरदार रिटर्न देने वाली ये कंपनी देगी बोनस शेयर, बन रहा है इसमें पैसा
Stock Market: स्माल कैप के स्टॉक ने छह महीने में 460 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. अब कंपनी ने निवेशकों के लिए बोनस शेयर जारी करने का एलान किया है.
Jayant Infratech Stock: साल 2022 के दौरान कई स्टॉक्स ने जोरदार तेजी दिखाई है. इसी में से एक जयंत इंफ्राटेक लिमिटेड भी है, जो एक स्माल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 147.25 करोड़ रुपये है. बीएसई पर लिस्टेड Jayant Infratech Ltd कंपनी का आईपीओ 13 जुलाई, 2022 को आया था. आईपीओ आने के बाद से ही इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल किया है.
Jayant Infratech Ltd के शेयर ने सिर्फ 6 महीने में 460 प्रतिशत का जोरदार रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है. कंपनी ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 5 करोड़ रुपये को 10 रुपये प्रति शेयर के 50,00,000 इक्विटी शेयर में बांटा गया है. वहीं 1 शेयर पर 2 बोनस इक्विटी जारी करने की घोषणा की गई है. बोनस इक्विटी शेयरों के सभी पार्ट को राउंड ऑफ किया जाएगा. बोनस शेयर प्राप्त करने के पात्र शेयरधारकों की कैलकुलेशन के लिए रिकॉर्ड डेट के बाद में जानकारी दी जाएगी.
कब आया था आईपीओ
जयंत इंफ्राटेक का आईपीओ 30 जून, 2022 को खुला था और 5 जुलाई 2022 को बंद हुआ था. जयंत इंफ्राटेक के आईपीओ लॉट में शेयरों की संख्या 2000 थी. 5 जुलाई, 2022 को जयंत इंफ्राटेक के आईपीओ को 4 गुना सब्सक्राइब किया गया. इसमें खुदरा क्षेत्र को 3.76 गुना पब्लिक इश्यू सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि एनआईआई को 4.23 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
6.19 करोड़ रुपये का आईपीओ
जयंत इंफ्राटेक ने 924,000 इक्विटी शेयरों पर 10 रुपये का फेस वैल्यू पेश किया था यानी कि जयंत इंफ्राटेक ने 6.19 करोड़ रुपये की पेशकश की थी. शेयर 67 रुपये प्रति शेयर पर आए थे और 2000 शेयर आवश्यक न्यूनतम खरीद थे. जयंत इंफ्राटेक की सार्वजनिक पेशकश में 876,000 इक्विटी शेयर जारी किए गए, जिसके तहत गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 438,000 शेयर और खुदरा निवेशकों को 438,000 शेयर जारी हुए थे.
6 महीनें में तेजी से भागा शेयर
शुक्रवार को जयंत इंफ्राटेक लिमिटेड के शेयर 455.10 रुपये के स्तर पर थे और 1.97 फीसदी की उछाल दर्ज की थी. स्टॉक ने 20,082 शेयरों के 20-दिन के औसत वैल्यूम की तुलना में 5,500 शेयरों की कुल मात्रा दर्ज की है. इसकी लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में अब तक 467.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो अब तक का सबसे उच्च रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें
डिस्क्लेमरः (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)