Stock Market Jump: भारतीय शेयर बाजार का ऐसा रूप देखने को मिल रहा है जो हैरान कर रहा है. 4 जून को चुनावी नतीजों के दिन सेंसेक्स करीब 44000 अंक डूबकर बंद हुआ तो घरेलू शेयर बाजार के निवेशक सहम गए. हालांकि तीन दिन में ही बाजार अपने ऑलटाईम हाई के पास फिर लौट आया है और निवेशकों को कमाई सहेजने का मौका दे रहा है. 


BSE का मार्केट कैप फिर 5 ट्रिलियन डॉलर के पार


बीएसई का मार्केट कैप एक बार फिर 5 ट्रिलियन डॉलर के पार चला गया है और इसने भारतीय करेंसी में 421.62 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर लिया है. शेयर बाजार में चौतरफा हरियाली देखी जा रही है और बीएसई पर जिन 3878 शेयरों में ट्रेड हो रहा है उनमें से 2791 शेयर बढ़त के हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं.


बाजार की उछाल में सेंसेक्स-निफ्टी का इंट्राडे हाई लेवल ये बना


इंट्राडे में बीएसई का सेंसेक्स 1516 अंकों की उछाल के साथ 76,591 तक गया है और इसका ऑलटाइम हाई 76,738 के लेवल पर था. एनएसई निफ्टी 428.6 अंकों की उछाल के बाद 23,250 के लेवल तक गया है और अपने ऑलटाइम हाई 23,338.70 से कुछ ही अंक पीछे रह गया है. 


दोपहर 1.25 बजे सेंसेक्स और निफ्टी का हाल


दोपहर 1 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स 1,341.34 अंकों या 1.79 फीसदी की तेजी के साथ 76,415.85 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं एनएसई निफ्टी 337 अंकों या 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 23,158.40 पर ट्रेड कर रहा था.


बैंक निफ्टी ने भर दिया जोश


बैंक निफ्टी ने आज फिर बाजार में जोश भर दिया है और ये 49,943 के इंट्राडे हाई तक गया था. ट्रेडिंग सेशन की शुरुआत में 49080 के लेवल तक गया था और इस तरह कुछ ही घंटों में करीब 900 अंकों का गैप पाट दिया. इस समय भी बैंक निफ्टी 529.85 पॉइंट्स या 1.07 फीसदी की उछाल के साथ 49,821.75 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके सभी 12 बैंक शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं जबकि प्राइवेट सेक्टर बैंक इस रैली के अगुवा के तौर पर दिख रहे हैं.


मंगलवार को गंवाए 31 लाख करोड़ रुपये- अब 26 लाख करोड़ रुपये वापस लौटे


शेयर बाजार में तेजी के दम पर निवेशकों को करीब पिछले तीन दिनों में 26 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. शुक्रवार को बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 421 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया, जो मंगलवार को 395 लाख करोड़ रुपये पर था. अब तक हुई शुक्रवार की तेजी को मिला दिया जाए तो मंगलवार की बड़ी गिरावट के बाद सेंसेक्स 4311 अंक या 5.91 फीसदी बढ़ चुका है. 


ये भी पढ़ें


RBI MPC: रिजर्व बैंक को देश की आर्थिक ग्रोथ पर अच्छा भरोसा, बढ़ा दिया GDP का अनुमान