Stock Market: निवेशक बनेंगे मालामाल, ये कंपनी 45 फीसदी ज्यादा दाम देकर खरीदने जा रही अपना ही शेयर
Kaveri Seeds कंपनी अपने ही शेयर का बायबैक 45 प्रतिशत के प्रीमियम के आस-पास करेगी. कंपनी ने कहा कि यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा.
Kaveri Seeds Share Price Target 2022: अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में पैसा लगाते है और निवेश करने के बारे में सोच रहे है. तो शेयर मार्केट से जुड़ी इस खबर के बारे में जरूर पता होना चाहिए. शेयर मार्केट में निवेश करना काफी रिस्क भरा है, अगर आपको कोई दिक्कत नहीं है. तो ये प्लेटफार्म आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है.
1 साल से चल रहा खराब प्रदर्शन
मालूम हो कि हम कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds BuyBack) कंपनी की बात कर रहे हैं. पिछले 1 साल से कंपनी शेयर मार्केट (Stock Market) में खराब प्रदर्शन चल रहा है. वह एक फैसले के बाद अचानक सुर्खियों में आ जाएगी. कंपनी ने बायबैक का ऐलान कर दिया है. यानी कंपनी अपने ही शेयर को वापस बाजार भाव से अधिक दाम पर खरीदेगी.
700 रु से अधिक नहीं होगा शेयर
कंपनी के अनुसार यह बैयबैक (BuyBack Record Date) 700 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगा. कंपनी के एक शेयर का भाव 482.50 रुपये था. यानी कावेरी सीड्स (Kaveri Seeds Buyback Record Date) यह बायबैक 45 प्रतिशत के प्रीमियम के आस-पास करेगी. कंपनी ने एक्सचेंज को कहा कि यह बायबैक 125.6 करोड़ रुपये से अधिक का नहीं होगा. ओपन मार्केट में 2 रुपये के फेसवैल्यू वाले शेयर की खरीद 700 रुपये से अधिक में नहीं होगी.
कंपनी का मार्केट में प्रदर्शन
बीते 1 साल में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 7.38 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है. साल 2022 में कावेरी सीड्स के शेयरों का भाव 15.80 प्रतिशत तक गिर गया है. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. कंपनी के 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 629.30 रुपये है. वहीं, 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर 415 रुपये है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें-
Motorcycles Selling: देश की टॉप सेलिंग बाइक बनी Splendor, देखें 10 बड़ी टू व्हीलर कंपनियों का कारोबार