Stock Market Last Week: बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए फिर गिरावट का दौर लेकर आया. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 2.29 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रही.
सेंसेक्स और निफ्टी में रहा बिकवाली का दौर
बीते हफ्ते शेयर बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली का दौर चला. बीते हफ्ते बीएसई का सेंसेक्स 1,465.79 अंक यानी 2.63 फीसदी नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 382.50 अंक यानी 2.31 फीसदी का नुकसान देखा गया.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, TCS, इंफोसिस सभी गिरे
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन 44,311.19 करोड़ रुपये घटकर 18,36,039.28 करोड़ रुपये रह गया. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों- टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में सामूहिक रूप से 45,746.13 करोड़ रुपये की गिरावट आई. टीसीएस का मार्केट कैपिटलाइजेशन घटकर 12,31,398.85 करोड़ रुपये रह गया. वहीं इन्फोसिस का मूल्यांकन 6,21,502.63 करोड़ रुपये पर आ गया.
बैंकों का हाल रहा खस्ता
देश के शीर्ष बैंकों एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार मूल्यांकन बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 34,970.26 करोड़ रुपये घट गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 16,433.92 करोड़ रुपये घटकर 7,49,880.79 करोड़ रुपये रह गई. एसबीआई की बाजार हैसियत 2,231.15 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 4,12,138.56 करोड़ रुपये पर आ गई. वहीं आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 16,305.19 करोड़ रुपये घटकर 5,00,744.27 करोड़ रुपये रह गया.
HUL, LIC की हालत पतली
इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैपिटलाइजेशन 21,674.98 करोड़ रुपये टूटकर 5,16,886.58 करोड़ रुपये पर आ गया. एलआईसी की बाजार हैसियत 57,272.85 करोड़ रुपये घटकर 4,48,885.09 करोड़ रुपये रह गई.
HDFC, Bharti Airtel रहे नुकसान में
एचडीएफसी के मूल्यांकन में 17,879.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,95,420.14 करोड़ रुपये पर आ गया. दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 7,359.31 करोड़ रुपये घटकर 3,69,613.44 करोड़ रुपये रह गई.
टॉप 10 में नंबर 1 पर रही RIL
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक , एलआईसी, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
ये भी पढ़ें
IRCTC Tour: सफेद हाथियों के देश Thailand जाने के लिए बस करना होगा ये काम, सस्ते में हो जाएगा ट्रिप