Stock Market Opening: बढ़त पर खुला बाजार, सेंसेक्स 61,000 के पार ओपन, निफ्टी 18200 के ऊपर
Stock Market Opening: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी के साथ ओपनिंग हुई है और सेंसेक्स 61000 के पार खुल गया है. शेयर बाजार की हर जानकारी के लिए बने रहें.
निफ्टी में शामिल स्टॉक्स की बात करें तो भारती एयरटेल (2.36 प्रतिशत), पावर ग्रिड (1.90 प्रतिशत), ITC (1.46 प्रतिशत) और नेस्ले इंडिया 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल इंडाइसेज में निफ्टी मिडकैप में 0.21 प्रतिशत की फिलहाल गिरावट देखी जा रही है. बीएसई स्मॉल कैप में 0.11 प्रतिशत की तेजी है और यह 29549.72 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में 0.61 फीसदी की गिरावट है और यह 28527.60 पर कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में 0.26 फीसदी की तेजी है और यह 43333.80 पर ट्रेड कर रहा है.
निफ्टी के सेक्टर्स में आज गिरावट में देखें तो निफ्टी बैंक, आईटी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा हरे निशान वाले सेक्टर्स को देखें तो मीडिया, मेटल, रियल्टी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी के सेक्टर्स नजर आ रहे हैं.
शेयर बाजार की चाल आज थोड़ी तेज है और बाजार खुलने के 15 मिनट के भीतर 9.30 बजे सेंसेक्स में 82 अंक की बढ़त है और ये 61,420 पर ट्रेड दिखा रहा है. वहीं निफ्टी 25 अंक चढ़कर 18,294 पर आ गया है.
आज बाजार की तेजी में ओपनिंग के दौरान एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 19.10 अंक यानी 0.10 फीसदी चढ़कर 18,288.10 के लेवल पर खुला है.
घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज बढ़त पर हुई है और इसमें सेंसेक्स 61,000 के पार हो गया है. बाजार की ओपनिंग में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 67.99 अंक यानी 0.11 फीसदी की उछाल के साथ 61,405.80 पर खुला है.
आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 48.65 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 18317.35 के लेवल पर है. बीएसई का सेंसेक्स 35.84 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 61373.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
शेयर बाजार के लिए ओपनिंग से पहले एसजीएक्स निफ्टी का संकेत अहम होता है और आज ये मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सुबह ये 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 8.97 के लेवल पर है.
बैकग्राउंड
Stock Market Update: भारतीय शेयर बाजार के लिए आज नए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन है और एसजीएक्स निफ्टी के शुरुआती संकेत से बाजार की ओपनिंग निगेटिव रहने की संभावना है. हालांकि एशियाई बाजारों से आज कमजोर संकेत मिल रहे हैं जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखा जाएगा. एशियाई बाजारों में केवल आज हैंगसेंग में तेजी देखने को मिल रही है और बाकी एशियाई इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
Stock Market Live: मार्केट की प्री-ओपनिंग में हरे निशान में कारोबार
आज शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 48.65 अंक यानी 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 18317.35 के लेवल पर है. बीएसई का सेंसेक्स 35.84 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 61373.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
शुक्रवार का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 461 अंकों की गिरावट के साथ 61,337 और निफ्टी 146 अंकों की गिरावट के साथ 18,269 अंकों पर बंद हुआ है. शुक्रवार के बाद खत्म इसके दो दिनों के ट्रेडिंग सेशन में निफ्टी में 390 तो सेंसेक्स में 1340 अंकों की गिरावट आ चुकी है.
घरेलू शेयर बाजार के लिए कैसा रहा शेयर बाजार
भारतीय शेयर बाजार (Share Markets) के लिए पिछला सप्ताह काफी हलचल भरा साबित रहा है. शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह काफी गिरावट देखी गई है. शेयर बाजार की टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप (Market Capitalisation) संयुक्त रूप से 1,22,092.9 करोड़ रुपये घट गया है. इसमें सिर्फ एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को छोड़कर बाकि सभी 9 कंपनियों के मार्केट वैल्यूएशन (Market Valuation) में गिरावट देखी गई है. बीते सप्ताह शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स में इस बार गिरावट दर्ज की गई है. यह 843.86 अंक या 1.36 फीसदी नुकसान में रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -