Stock Market Updates: सेंसेक्स और निफ्टी भारी बढ़त के साथ बंद

Stock Market Live Updates:आज घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और शुरुआत में ही सेंसेक्स 48,000 के अहम स्तर से नीचे चला गया था. इसके अलावा निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब बाजार में थोड़ी रिकवरी आई है. सेंसेक्स एक बार फिर 48,000 के ऊपर चला गया है और अब बाजार में तेजी लौट आई है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 05 Jan 2021 03:56 PM
सेंसेक्स 260.98 अंक की बढ़त के साथ 48,437.78 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 66.60 अंक की बढ़त के साथ 14,199.50 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ .
दो बजकर 54 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स को देखें तो ये 170.17 अंक चढ़कर यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 48,346.97 पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 38.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की उछाल के साथ 14,171 पर ट्रेड कर रहा है.
दोपहर 1 बजकर 16 मिनट पर सेंसेक्स को देखें तो इसमें 20.22 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 48,197.02 पर कारोबार देखा जा रहा है और एनएसई का निफ्टी 3.55 अंक यानी 0.03 फीसदी की तेजी के साथ 14,129.35 पर कारोबार कर रहे है.
दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स 32.11 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 48,208.91 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी में भी भी हरे निशान में ट्रेडिंग चल रही है. निफ्टी 1.10 फीसदी ऊपर चढ़कर 14,134 पर ट्रेड कर रहा है.
सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 104.25 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 48,072.55 पर कारोबार कर रहा है और अच्छी बात ये है कि इस समय एक बार फिर सेंसेक्स 48,000 के पार हो गया है. इसके अलावा निफ्टी को देखें तो 35.40 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 14,097.50 पर ट्रेड कर रहा है.
बाजार के शुरुआती कुछ मिनटों में ही निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है और फिलहाल 55.35 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 14,077.55 पर ट्रेडिंग दिखा रहा है.
आज घरेलू बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है और सेंसेक्स में करीब 180 अंकों की कमजोरी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सेंसेक्स 48,000 के ऐतिहासिक लेवल से फिसल गया है और फिलहाल 179.91 अंकों की कमजोरी के साथ 0.37 फीसदी फिसलकर 47,996.89 पर ट्रेड कर रहा है.

बैकग्राउंड

Stock Market Live Updates: शेयर बाजार के लिए आज का दिन थोड़ा सुस्ती भरा रह सकता है क्योंकि ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहे हैं. कल अमेरिकी बाजारों में भी गिरावट देखी गई और इसका असर आज के घरेलू बाजार के कारोबार पर देखा जा सकता है. कल अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस में 380 अंकों की गिरावट देखी गई और नैस्डेक में भी 190 पॉइंट्स की गिरावट के साथ ट्रेडिंग बंद हुई है. वहीं यूके में नए कोरोना स्ट्रेन की वजह से नेशनवाइड लॉकडाउन लगा दिया गया है जिसकी वजह से ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर हैं.


 


कल घरेलू बाजारों में रही थी शानदार तेजी


 


सोमवार के ट्रेड में सेंसेक्स 307.82 अंक की बढ़त के साथ 48,176.80 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर और निफ्टी 114.40 अंक के लाभ से 14,132.90 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ. कल सेंसेक्स ने पहली बार 48,000 के ऑलटाइम हाई स्तर को पार कर लिया और ऐतिहासिक तेजी दिखाई.


 


आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार- ज्यादातर में गिरावट


 


आज एशियाई बाजारों में ज्यादातर इंडाइसेज गिरावट के लाल निशान में देखे जा रहे हैं. स्ट्रेट टाइम्स, निक्केई, कोस्पी, शंघाई कंपोजिट में गिरावट के लाल निशान में कारोबार देखा जा रहा है. सिर्फ ताइवान का बाजार हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.