Stock Market Highlights: बजट के दिन उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में सपाट क्लोजिंग, सेंसेक्स चढ़ा तो निफ्टी गिरा
Budget 2025 Sensex Stock Market Highlights: शेयर बाजार की चाल बजट के दिन सधी हुई नजर आ रही थी लेकिन बजट भाषण के बाद इसमें उतार-चढ़ाव देखा गया और अंत में सपाट लेवल पर क्लोजिंग देखी गई.
LIVE

Background
Stock Market Today Highlights: बैंक निफ्टी में गिरावट पर क्लोजिंग
बैंक निफ्टी में 80 अंकों की गिरावट के बाद 49,507 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ है और इसके 12 में से 8 शेयरों में गिरावट देखी गई. वहीं निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट देखी गई है. सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ और 14 शेयरों में गिरावट पर क्लोजिंग देखी गई है.
Stock Market Today Live: घरेलू बाजार की सपाट क्लोजिंग
बजट के दिन शेयर बाजार में पहले तेजी फिर उतार-चढ़ाव देखा गया और आखिर में बजट डे पर मार्केट फ्लैट क्लोजिंग के साथ बंद हुआ. बीएसई का सेंसेक्स मामूली 5.39 अंक चढ़कर 77,505 पर बंद हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी तो हल्की गिरावट पर बंद हुआ है. निफ्टी में 26.25 अंक या 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 23,482 के लेवल पर क्लोजिंग मिली है.
Stock Market Today Live: शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक
दोपहर 2.30 बजे बीएसई का सेंसेक्स 166.13 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 77,666.70 के लेवल पर आ गया है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 4.70 अंक की गिरावट के बाद 23,503 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी लगातार लाल-हरे निशान में घूम रहा है और इसके 50 में से 22 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है जबकि 28 शेयरों में गिरावट है.
Stock Market Today Live: शेयर बाजार में अभी भी गिरावट पर ट्रेडिंग
दोपहर एक बजे बीएसई का सेंसेक्स 186.50 अंक या 0.24 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है और ये 77,314.07 के लेवल पर बना हुआ है. एनएसई का निफ्टी 97.70 अंक या 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 23,410.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Today Live:बजट भाषण से बाजार मायूस, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
वित्त मंत्री के बजट भाषण से शेयर बाजार मायूस दिख रहा है और बीएसई का सेंसेक्स 279.14 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 77,221 पर आ गिरा है. इसके साथ ही 64.05 अंक या 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 23,444 के लेवल पर आ पहुंचा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
