Stock Market Updates: सेंसेक्स 486.81 अंक उछलकर अब तक के नये सर्वोच्च स्तर 49,269.32 पर हुआ बंद

शेयर बाजार में इस समय ऐसा शानदार उछाल देखा जा रहा है जो निवेशकों के लिए बंपर फायदे का सौदा साबित हो रहा है. आज सेंसेक्स ने ऐतिहासिक 49,000 का स्तर प्री-ओपनिंग में ही पार कर लिया है और ये बेहद शानदार संकेत है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Jan 2021 04:04 PM
बीएसई सेंसेक्स 486.81 अंक उछलकर अब तक के नये सर्वोच्च स्तर 49,269.32 और एनएसई का निफ्टी 137.50 अंक मजबूत होकर 14,484.75 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद.

12 बजकर 38 मिनट पर सेंसेक्स को देखें तो इसमें 356.20 अंक यानी 0.73 फीसदी की उछाल के साथ 49,138.71 पर कारोबार देखा जा रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी देखें तो इसमें इस समय 91.60 अंक यानी 0.64 फीसदी की उछाल के साथ 14,438.85 पर ट्रेड देखा जा रहा है.


आज अमेरिकी बाजार, एशियाई बाजार और SGX NIFTY से शानदार संकेत मिल रहे हैं. आज एशियाई बाजारों में कोस्पी 3 फीसदी ऊपर है जबकि जापान का बाजार आज बंद है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व के नए राहत पैकेज की उम्मीद से आज भी अमेरिकी बाजार में तेजी जारी रहने की उम्मीद है और इसके दम पर भारतीय बाजारों को भी सपोर्ट मिल रहा है. इस समय भी निफ्टी और सेंसेक्स शानदार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
आज सुबह 9 बजकर 54 मिनट पर एनएसई का निफ्टी 209.90 अंक यानी 1.48 फीसदी की उछाल के साथ 14,347.25 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी जल्द ही 14500 के स्तर को छूने वाला है जो कि रिकॉर्ड होगा.

सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 398.66 अंक यानी 0.82 फीसदी की उछाल के साथ 49,181.17 पर कारोबार कर रहा है.

भारतीय शेयर बाजार ने आज वो इतिहास बना दिया है जो लोगों के लिए बेहद शानदार है. आज घरेलू शेयर बाजार ऐतिहासिक ऊंचाई पर जा पहुंचा है और सेंसेक्स ने पहली बार 49,000 का स्तर पार कर लिया है. आज बाजार खुलते ही 250 अंकों से ज्यादा की ऊंचाई पर खुला और इसने 49,000 के ऊपर ओपनिंग दिखाई. आज प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 49,000 के ऊपर जा पहुंचा था और इससे साफ था कि मार्केट की ओपनिंग 49,000 के ऊपर होगी. कोरोना वैक्सीन को लेकर आए बड़ी खबरों के चलते शेयर बाजार का सेंटीमेंट अच्छा है और निवेशक लगातार खरीदारी कर रहे हैं. इसके दम पर स्टॉक मार्केट उड़ान भर रहा है.

बैकग्राउंड

Stock Market Updates: शेयर बाजार में हरियाली जारी है और आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भी शेयर बाजार की चाल बेहद तेज नजर आ रही है. प्री-ओपनिंग में ही सेंसेक्स 49,000 के पार हो गया है और निफ्टी ने भी 14,500 का अहम लेवल पार कर लिया है. आज प्री-ओपनिंग के समय सेंसेक्स 233.89 अंकों की उछाल के साथ 49016.40 पर कारोबार कर रहा है और इसके साथ ही निफ्टी में 216.15 अंकों की तेजी के साथ 14563.40 अंकों पर शानदार ट्रेड देखा जा रहा है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.