Market Highlights: बाजार में गिरावट हावी रही, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर ने दिया झटका
Stock Market Live: शेयर बाजार के लिए आज का दिन गिरावट भरा ही साबित हुआ और बाजार की क्लोजिंग भी गिरावट के साथ लाल निशान में ही हुई है. आज दिन भर के शेयर बाजार के अपडेट्स आप यहां जान सकते हैं.
LIVE
![Market Highlights: बाजार में गिरावट हावी रही, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर ने दिया झटका Market Highlights: बाजार में गिरावट हावी रही, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर ने दिया झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/c75f89c8b5f9a60f983d32d3dcc356fb1670294933127121_original.jpg)
Background
Stock Market Live: आज भारतीय शेयर बाजार के लिए ओपनिंग से पहले ज्यादा अच्छे संकेत नहीं देखे जा रहे हैं. ग्लोबल रुझान कमजोर हैं और सुबह एशिया के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कल रात अमेरिकी बाजारों से भी गिरावट की ही खबरें सामने आई हैं. देश में अब निवेशकों और बाजार के जानकारों की नजरें भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर है जो कल से शुरू हो चुकी है.
एशियाई बाजारों में आज सुस्ती
एशिया के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसमें निक्केई, कोस्पी, टॉपिक्स के सभी इंडेक्स शामिल हैं. गिरावट पर खुलने के कारण कल अमेरिकी बाजारों की गिरावट भी हो सकता है.
कल कैसा बंद हुआ था घरेलू शेयर बाजार
कल के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 33.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,834 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 4.95 अंकों की तेजी के साथ 18,701 पर बंद हुआ था. बैंकिंग, मेटल्स सेक्टर में तेजी के चलते बाजार ने निचले लेवल से वापसी करते हुए धीमी पर आशाजनक क्लोजिंग दी.
अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में दो-तीन कारणों से गिरावट दर्ज की गई. एक तो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने की वजह से ये कमजोरी देखी गई. वहीं टेस्ला के शेयरों में इन खबरों के कारण गिरावट आई कि चीन में उत्पादन में कटौती हो सकती है. लिहाजा कल के कारोबार में डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 482.78 अंक की गिरावट के साथ 1.4 फीसदी गिरकर 33,947.1 पर बंद हो पाया.
एसएंडपी 500 इंडेक्स में 72.86 अंक या 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3,998.84 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ. वहीं नैस्डेक कंपोजिट 221.56 अंक या 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 11,239.94 के लेवल पर बंद हुआ है.
Stock Market: कैसा रहा आज का बाजार
आज के बाजार में आईटी, फार्मा, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. कल की रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी आने से पहले बाजार थोड़ा सहमा रहा और बाजार में रेंजबाउंड यानी सीमित दायरे में कारोबार देखा गया है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की क्लोजिंग गिरावट पर ही हुई
खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में कंसोलिडेशन देखा गया है और भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं. सुबह देखी गई तेज गिरावट से तो हालांकि बाजार थोड़ा संभले पर दिन भर हरे निशान में आने से महरूम रह गए. आज क्लोजिंग के समय बीएसई का सेंसेक्स 208.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 62,626.36 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 18,642.75 के लेवल पर क्लोज हुआ है और इसमें 58.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ है.
Stock Market Live: शेयर बाजार की धीमी चाल
शेयर बाजार की चाल एक बार धीमी पड़ गई है और ये कमोबेश सुबह के ओपनिंग लेवल जैसी गिरावट दिखा रहा है. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 328.97 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 62,505.63 के लेवल पर बना हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 18,602.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयरों में तेजी
दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके नाम हैं एचयूएल, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एलएंडटी.
बाजार में कौनसे सेक्टर्स हैं तेजी पर-किनमें है गिरावट
आज बाजार की चाल में सेक्टर्स को देखें तो इसमें एफएमसीजी और पीएसयू बैंक सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी सेक्टर्स में है और ये 1.50 फीसदी टूट गए हैं. फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)