Market Highlights: बाजार में गिरावट हावी रही, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद; आईटी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर ने दिया झटका
Stock Market Live: शेयर बाजार के लिए आज का दिन गिरावट भरा ही साबित हुआ और बाजार की क्लोजिंग भी गिरावट के साथ लाल निशान में ही हुई है. आज दिन भर के शेयर बाजार के अपडेट्स आप यहां जान सकते हैं.
आज के बाजार में आईटी, फार्मा, मेटल, बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी सेक्टर्स में गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ है. कल की रिजर्व बैंक की क्रेडिट पॉलिसी आने से पहले बाजार थोड़ा सहमा रहा और बाजार में रेंजबाउंड यानी सीमित दायरे में कारोबार देखा गया है.
खराब ग्लोबल संकेतों से बाजार में कंसोलिडेशन देखा गया है और भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुए हैं. सुबह देखी गई तेज गिरावट से तो हालांकि बाजार थोड़ा संभले पर दिन भर हरे निशान में आने से महरूम रह गए. आज क्लोजिंग के समय बीएसई का सेंसेक्स 208.24 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 62,626.36 के लेवल पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का निफ्टी 18,642.75 के लेवल पर क्लोज हुआ है और इसमें 58.30 अंक यानी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ है.
शेयर बाजार की चाल एक बार धीमी पड़ गई है और ये कमोबेश सुबह के ओपनिंग लेवल जैसी गिरावट दिखा रहा है. दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 328.97 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 62,505.63 के लेवल पर बना हुआ है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 98.25 अंक यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 18,602.80 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इनके नाम हैं एचयूएल, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एलएंडटी.
आज बाजार की चाल में सेक्टर्स को देखें तो इसमें एफएमसीजी और पीएसयू बैंक सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. गिरने वाले सेक्टर्स में सबसे ज्यादा कमजोरी आईटी सेक्टर्स में है और ये 1.50 फीसदी टूट गए हैं. फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं.
सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर सेंसेक्स में 289.57 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है और ये 62,545 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 0.48 फीसदी की कमजोरी के बाद 89.90 अंक टूटकर 18,611 पर आ गया है.
सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 62,576.93 के लेवल पर है और इसमें 257.67 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट रह गई है. वहीं निफ्टी में जो गिरावट सुबह 100 अंकों की थी वो अब 72.40 अंक यानी 0.39 फीसदी की रह गई है. निफ्टी इस समय पर 18,628.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स 62,576.93 के लेवल पर है और इसमें 257.67 अंक यानी 0.41 फीसदी की गिरावट रह गई है. वहीं निफ्टी में जो गिरावट सुबह 100 अंकों की थी वो अब 72.40 अंक यानी 0.39 फीसदी की रह गई है. निफ्टी इस समय पर 18,628.65 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है.
आज सेंसेक्स में गिरने वाले शेयरों को देखें तो आईटीसी, मारुति, एमएंडएम, टाइटन, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंटडी, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एटडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, सन फार्मा, विप्रो, भारती एयरटेल, टीसीएस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस और एचसीएल टेक के शेयर हैं.
आज सेंसेक्स के 30 में से 7 शेयर केवल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 23 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. चढ़ने वाले शेयरों में आज इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी, एचयूएल, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर हैं.
शेयर इंडिया के वीपी, हेड ऑफ रिसर्च डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज शेयर बाजार के 18650-18700 के स्तर के आसपास खुलने के बाद 18500-18800 के बीच के लेवल दिन के कारोबार में देखे जा सकते हैं. आज के लिए बाजार का नजरिया गिरावट का ही है और मजबूत सेक्टर्स में मेटल, पीएसयू बैंक, रियलटी और बैंक सेक्टर्स रहेंगे. वहीं कमजोर सेक्टर्स को देखें तो आईटी, एनर्जी, ऑटो, इंफ्रा और फार्मा शेयर मजबूत रह सकते हैं.
आज बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 439.05 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 62,395.55 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 100.40 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 18,600.65 पर जोकर ओपन हुआ है.
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बीएसई का सेंसेक्स 514.48 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 62320 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 112 अंक यानी 0.60 फीसदी की गिरावट के साथ 18588 के लेवल पर आ गया है.
SGX Nifty से अब बाजार के लिए धीमे ही संकेत मिल रहे हैं और हालांकि ये हरे निशान में आ गया है पर बढ़त बेहद मामूली है. एसजीएक्स निफ्टी सुबह 8.45 बजे के समय 0.66 फीसदी ऊपर चढ़कर 9.21 के लेवल पर दिखाई दे रहा है.
अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने कल संकेत दिए हैं कि फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा और इसके चलते कल जहां यूएस मार्केट में बिकवाली देखी गई वहीं आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी नजर आ रही है. जापान का निक्केई 225 आज 0.24 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है. टॉपिक्स में भी 0.24 फीसदी की कमजोरी है. दक्षिण कोरिया का कोस्पी करीब 1 फीसदी की बड़ी गिरावट पर है.
कल के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 33.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,834 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 4.95 अंकों की तेजी के साथ 18,701 पर बंद हुआ था. बैंकिंग, मेटल्स सेक्टर में तेजी के चलते बाजार ने निचले लेवल से वापसी करते हुए धीमी पर आशाजनक क्लोजिंग दी.
बैकग्राउंड
Stock Market Live: आज भारतीय शेयर बाजार के लिए ओपनिंग से पहले ज्यादा अच्छे संकेत नहीं देखे जा रहे हैं. ग्लोबल रुझान कमजोर हैं और सुबह एशिया के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कल रात अमेरिकी बाजारों से भी गिरावट की ही खबरें सामने आई हैं. देश में अब निवेशकों और बाजार के जानकारों की नजरें भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक पर है जो कल से शुरू हो चुकी है.
एशियाई बाजारों में आज सुस्ती
एशिया के ज्यादातर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं और इसमें निक्केई, कोस्पी, टॉपिक्स के सभी इंडेक्स शामिल हैं. गिरावट पर खुलने के कारण कल अमेरिकी बाजारों की गिरावट भी हो सकता है.
कल कैसा बंद हुआ था घरेलू शेयर बाजार
कल के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 33.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,834 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 4.95 अंकों की तेजी के साथ 18,701 पर बंद हुआ था. बैंकिंग, मेटल्स सेक्टर में तेजी के चलते बाजार ने निचले लेवल से वापसी करते हुए धीमी पर आशाजनक क्लोजिंग दी.
अमेरिकी बाजारों में जोरदार गिरावट
सोमवार को अमेरिकी बाजारों में दो-तीन कारणों से गिरावट दर्ज की गई. एक तो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहने की वजह से ये कमजोरी देखी गई. वहीं टेस्ला के शेयरों में इन खबरों के कारण गिरावट आई कि चीन में उत्पादन में कटौती हो सकती है. लिहाजा कल के कारोबार में डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 482.78 अंक की गिरावट के साथ 1.4 फीसदी गिरकर 33,947.1 पर बंद हो पाया.
एसएंडपी 500 इंडेक्स में 72.86 अंक या 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ 3,998.84 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ. वहीं नैस्डेक कंपोजिट 221.56 अंक या 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 11,239.94 के लेवल पर बंद हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -