Stock Market Highlights 9th December: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरकर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 18500 अंक के नीचे हुआ क्लोज
Stock Market Live: IT स्टॉक्स में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि निचले स्तर से बाजार ने थोड़ा रिकवर किया. बावजूद इसके गिरकर बंद हुआ है.
LIVE
![Stock Market Highlights 9th December: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरकर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 18500 अंक के नीचे हुआ क्लोज Stock Market Highlights 9th December: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरकर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 18500 अंक के नीचे हुआ क्लोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/06/cd3431ed70c21fdf63bb72743d8f1326_original.webp)
Background
Stock Market Live Updates: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुल सकते हैं. एसजीएक्स निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 18804 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है तो एशियाई बाजार तेजी के साथ खुले हैं.
एसजीएक्स निफ्टी में तेजी
एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. 77 अंकों की तेजी के साथ 18,804 पर कारोबार कर रहा है. जिसके चलते माना जा रहा है भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलेंगे.
इन शेयरों पर नजर
पेटीएम के शेयर में गिरावट को रोकने के लिए कंपनी ने बायबैक का फैसला किया है. इसके लिए 13 दिसंबर को बोर्ड की बैठक होगी. इस खबर के चलते पेटीएम के शेयर में हरकत रह सकती है. Easytrip के बोनस शेयर आज से ट्रेड करेंगे.
अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद
अमेरिकी शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ गुरूवार के ट्रेडिंग सेशन में तेजी के साथ बंद हुआ है. नैसडैक 123 अंकों की तेजी के साथ तो डाओ जोंस 183 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है.
एशियाई बाजार का हाल
ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, ताईवान, कोस्पी के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो शंघाई, जर्काता, हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
विदेशी निवेशकों की बिकवाली
8 दिसंबर को विदेशी निवेशकों की तरफ बिकवाली देखी गई थी. विदेशी निवेशकों ने 1131 .67 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं. जबकि इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से खरीदारी देखी गई थी. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 772 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं.
कच्चे तेल में गिरावट
बाजार के लिए अच्छे संकेत कच्चे तेल के मोर्चे पर है.कच्चे तेल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है. कच्चे तेल के दाम 77 बैरल प्रति डॉलर के नीचे जा लुढ़का है.
बाजार में गिरावट, एफएमसीजी - बैंकिंग स्टॉक्स में रही तेजी
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 389 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 62,181 पर बंद हुआ है. तो निफ्टी 112 अंक ( 0.61 फीसदी) की गिरावट के साथ 18,496 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी आईटी में सबसे बड़ी गिरावट रही. आईटी सेक्टर के चलते ही बाजार में गिरावट रही है. लेकिन बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. इंडेक्स स्टॉक्स में सबसे बड़ी गिरावट एचसीएल टेक 6.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है वहीं नेस्ले 2.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
Sensex और निफ्टी में और नीचे फिसले
बीएसई का सेंसेक्स अभी 0.88 प्रतिशत यानी 548.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 0.86 प्रतिशत यानी 159.50 अंक टूट कर 18449.85 पर कारोबार कर रहा था. जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई उनमें HCL Tech (6.94%), Tech Mahindra (3.78%), Infosys (3.29%) और विप्रो (2.35 प्रतिशत) शामिल रहे.
शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक नीचे फिसला
बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है. आईटी स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में ये गिरावट है. निफ्टी आईटी 985 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
विभिन्न सेक्टोरल Indices के हाल, बाजार में गिरावट जारी
विभिन्न इंडाइसेज की बात करें तो Nifty Midcap 100 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,407.55, S&P BSE SmallCap 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29642.02, Nifty IT 2.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29253.30 और निफ्टी बैंक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 43568.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 435.92 अंका टूट कर 62134.76 पर और निफ्टी 122.35 अंक टूट कर 18,487 पर कारोबार करता नजर आया.
सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट
बाजार में मुनाफावसूली आने के चलते बीएसई सेंसेक्स 436 अंकों की गिरावट के साथ 62,144 तो निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 18,489 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी गिरावट देखी जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)