Stock Market Highlights 9th December: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरकर बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 18500 अंक के नीचे हुआ क्लोज

Stock Market Live: IT स्टॉक्स में गिरावट के चलते भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. हालांकि निचले स्तर से बाजार ने थोड़ा रिकवर किया. बावजूद इसके गिरकर बंद हुआ है.

ABP Live Last Updated: 09 Dec 2022 03:40 PM
बाजार में गिरावट, एफएमसीजी - बैंकिंग स्टॉक्स में रही तेजी

भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 389 अंक (0.62 फीसदी) की गिरावट के साथ 62,181 पर बंद हुआ है. तो निफ्टी 112 अंक ( 0.61 फीसदी) की गिरावट के साथ 18,496 अंकों पर बंद हुआ है. निफ्टी आईटी में सबसे बड़ी गिरावट रही. आईटी सेक्टर के चलते ही बाजार में गिरावट रही है. लेकिन बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुआ है. इंडेक्स स्टॉक्स में सबसे बड़ी गिरावट एचसीएल टेक 6.52 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है वहीं नेस्ले 2.30 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. 

Sensex और निफ्टी में और नीचे फिसले

बीएसई का सेंसेक्‍स अभी 0.88 प्रतिशत यानी 548.70 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. वहीं, एनएसई का निफ्टी भी 0.86 प्रतिशत यानी 159.50 अंक टूट कर 18449.85 पर कारोबार कर रहा था. जिन शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी गई उनमें HCL Tech (6.94%), Tech Mahindra (3.78%), Infosys (3.29%) और विप्रो (2.35 प्रतिशत) शामिल रहे.

शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक नीचे फिसला

बाजार में गिरावट बढ़ती जा रही है. आईटी स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार में ये गिरावट है. निफ्टी आईटी 985 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

विभिन्‍न सेक्‍टोरल Indices के हाल, बाजार में गिरावट जारी

विभिन्‍न इंडाइसेज की बात करें तो Nifty Midcap 100 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 32,407.55, S&P BSE SmallCap 0.75 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29642.02, Nifty IT 2.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 29253.30 और निफ्टी बैंक 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ  43568.65 के स्‍तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्‍स 435.92 अंका टूट कर 62134.76 पर और निफ्टी 122.35 अंक टूट कर 18,487 पर कारोबार करता नजर आया.

सेंसेक्स-निफ्टी में भारी गिरावट

बाजार में मुनाफावसूली आने के चलते बीएसई सेंसेक्स 436 अंकों की गिरावट के साथ 62,144 तो निफ्टी 120 अंकों की गिरावट के साथ 18,489 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक निफ्टी में भी गिरावट देखी जा रही है. 

Credit Suisse Securities की रिपोर्ट के बाद NSE IT में जबरदस्‍त गिरावट

NSE पर आज इंफॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजी के शेयरों में गिरावट देखी गई. Credit Suisse Securities India ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि आने वाले समय में वैल्‍यूएशन में गिरावट देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि प्रमुख भारतीय कंपनियों के सबसे बड़े बाजार अमेरिका की आर्थिक स्थिति बिगड़ने के माहौल में मौजूदा वैल्‍यूएशन बरकरार नहीं रह पाएगी. NSE IT इंडेक्‍स 2.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता देखा गया. सबसे अधिक गिरावट HCL Tech (6.80 प्रतिशत) में देखने को मिली.

बाजार में गिरावट लेकिन इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्‍स अभी 250 अंकों की गिरावट के साथ 62320.14 पर और निफ्टी 62.70 अंक टूट कर 18546.65 के स्‍तर पर कारोबार करता नजर आया. हालांकि, बाजार में गिरावट के बावजूद इंडसइंड बैंक (1.47 प्रतिशत), नेस्‍ले इंडिया (1.21 प्रतिशत), सन फार्मा (1.14 प्रतिशत) और अडानी पोर्ट्स एसईजेड (0.79 प्रतिशत) की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

लाल निशान में सेंसेक्स-निफ्टी

तेजी के साथ खुलने के बाद बाजार नीचे आ गया है. सेंसेक्स अब 58 तो निफ्टी 13 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन बैंक निफ्टी में तेजी बरकरार है. 

बैंक निफ्टी पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

बैंकिंग स्टॉक्स में तेजी की बदौलत बैंकिंग निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया है. पहली बार बैंक निफ्टी 43,800 के पार जा पहुंचा है. बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 

Yes Bank और पेटीएम के शेयर में जबरदस्त तेजी

बायबैक की खबरों के चलते पेटीएम के शेयर में शानदार तेजी है. शेयर 4.76 फीसदी के उछाल के साथ 532 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं यस बैंक 9.58 फीसदी की तेजी के साथ 19.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 

सेंसेक्स- निफ्टी तेजी के साथ कर रहे कारोबार, मिडकैप स्मॉलकैप में रौनक बरकरार

हफ्ते के आखिरी ट्रेडिंग सेशन में 116 अंकों की तेजी के साथ 62,686 अंकों पर खुला है. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 39 अंकों के उछाल के साथ 18648 अंकों पर खुला है. बैंक निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर कारोबार कर रहा है. एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में भी तेजी है. इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, ग्रासिम, अडानी पोर्ट्स तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

प्री-ओपनिंग में बाजार में तेजी

शेयर बाजार के खुलने से पहले प्री-ओपनिंग ट्रेड में में भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुले हैं. बीएसई सेंसेक्स 120 अंकों की उछाल के साथ 62,690 और निफ्टी 53 अंकों के उछाल के साथ 18,662 अंकों पर सेटल हुआ है. 

Paytm करेगा शेयर बायबैक

पेटीएम अपने 9000 करोड़ रुपये के कैश रिजर्व से शेयर को सपोर्ट करने के लिए शेयर बायबैक का फैसला लेगा. 13 दिसंबर को इसके लिए बोर्ड बैठक होने वाली है. 2150 रुपये के आईपीओ प्राइस से शेयर 75 फीसदी तक नीचे आ चुका है. 

बैकग्राउंड

Stock Market Live Updates: भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ खुल सकते हैं. एसजीएक्स निफ्टी 77 अंकों की तेजी के साथ 18804 अंकों पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है तो एशियाई बाजार तेजी के साथ खुले हैं.


एसजीएक्स निफ्टी में तेजी


एसजीएक्स निफ्टी हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. 77 अंकों की तेजी के साथ 18,804 पर कारोबार कर रहा है. जिसके चलते माना जा रहा है भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुलेंगे. 



इन शेयरों पर नजर


पेटीएम के शेयर में गिरावट को रोकने के लिए कंपनी ने बायबैक का फैसला किया है. इसके लिए 13 दिसंबर को बोर्ड की बैठक होगी. इस खबर के चलते पेटीएम के शेयर में हरकत रह सकती है. Easytrip के बोनस शेयर आज से ट्रेड करेंगे. 


अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद


अमेरिकी शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ गुरूवार के ट्रेडिंग सेशन में तेजी के साथ बंद हुआ है. नैसडैक 123 अंकों की तेजी के साथ तो डाओ जोंस 183 अंकों के उछाल के साथ बंद हुआ है. 


एशियाई बाजार का हाल


ज्यादातर एशियाई शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, ताईवान, कोस्पी  के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं तो शंघाई, जर्काता, हैंगसेंग गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.


विदेशी निवेशकों की बिकवाली


8 दिसंबर को विदेशी निवेशकों की तरफ बिकवाली देखी गई थी. विदेशी निवेशकों ने 1131 .67 करोड़ रुपये के शेयर्स बेचे हैं. जबकि इसके उलट घरेलू संस्थागत निवेशकों की तरफ से खरीदारी देखी गई थी. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 772 करोड़ रुपये के शेयर्स खरीदे हैं. 


कच्चे तेल में गिरावट


बाजार के लिए अच्छे संकेत कच्चे तेल के मोर्चे पर है.कच्चे तेल के दामों में गिरावट का सिलसिला जारी है. कच्चे तेल के दाम 77 बैरल प्रति डॉलर के नीचे जा लुढ़का है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.