Stock Market Highlights 5 Dec:भारी उठापटक के बाद सेंसेक्स गिरावट के साथ तो निफ्टी बढ़त के साथ हुआ बंद, बैंकिंग शेयर चमके
Stock Market Live: भारतीय शेयर बाजार में आज तेज उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है और फिलहाल तो सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट पर ही हैं. शेयर बाजार के हर अपडेट्स और जरूरी खबर की जानकारी के लिए यहां बने रहें.
LIVE
Background
Stock Market Highlight 5 Dec: शेयर बाजार (Stock Market) के लिए आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि बीता हफ्ता घरेलू शेयर बाजार के लिए जबरदस्त तेजी वाला साबित हुआ है और सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई लेवल पर पहुंच गए. हालांकि आज नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत गिरावट के साथ ही हुई है और आज सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट दर्ज की जा रही है.
बीता हफ्ता शेयर बाजार के लिए कैसा रहा
बीते हफ्ते में कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखी गई. इसके चलते मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 63000 से नीचे बंद हुआ था. सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 62,868 अंकों पर बंद हुआ था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 94 अंकों की गिरावट के साथ 19,042 अंकों पर बंद हुआ था.
दिसंबर में कैसा रहेगा कारोबार
हालांकि एक और पहलू देखना दिलचस्प होगा कि अब दिसंबर के महीने में शेयर बाजार में कैसा कारोबार होता है चूंकि आम तौर पर ये पैटर्न देखा गया है कि विदेशी निवेशक दिसंबर के महीने में क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर वैश्विक बाजारों से पैसा निकालते हैं और इसके चलते ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट देखी जाती है.
अमेरिकी बाजारों में कैसा रहा कारोबार
अपने पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 34.87 अंक या 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 34,429.88 पर जाकर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 0.12 फीसदी की गिरावट देखी गई और ये 4,071.7 पर बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स 20.95 अंक या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 11,461.50 पर जाकर क्लोजिंग दे पाया था.
बाजार ने की शानदार वापसी
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 47 पैसे की गिरावट के साथ 81.80 (अस्थायी) के भाव पर बंद
बाजार की शानदार रिकवरी
बीएसई सेंसेक्स 33.90 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 62,834.6 तो निफ्टी 4.95 अंकों की तेजी के साथ 18,701 पर बंद हुआ है. बैंकिंग, मेटल्स सेक्टर में तेजी के चलते बाजार ने निचले लेवल से वापसी की है.
बाजार में शानदार रिकवरी
भारतीय शेयर बाजार बंद होने से पहले हरे निशान में लौट आया. बैंकिंग, मेटल्स, मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में खरीदारी के चलते ये तेजी आई है.
New-Age कंपनियों के स्टॉक्स में मुनाफावसूली
आज के कारोबारी सत्र में जोमैटो, नायका, पॉलिसीबाजार और पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. जोमैटो 3.72 फीसदी और पेटीएम 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
दोपहर 1 बजे शेयर बाजार का हाल
शेयर बाजार में आज गिरावट का ही रुख हावी दिख रहा है क्योंकि सेंसेक्स और निफ्टी में निचले स्तरों से जो रिकवरी आई वो टिक नहीं पा रही है. दोपहर 1 बजे बीएसई का सेंसेक्स 48.48 अंक यानी 0.077 फीसदी की गिरावट के साथ 62,820.02 पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का निफ्टी 12.20 अंक यानी 0.065 फीसदी की गिरावट के साथ 18,683.90 के लेवल पर बना हुआ है.