Stock Market Highlights 7 Dec: रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद भारतीय शेयर बाजार में लौटी मुनाफावसूली, सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ हुए बंद
Stock Market Highlights 7 Dec: आरबीआई की मौद्रिक नीति घोषणा के बाद शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा. बाद में मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए.
LIVE
Background
Stock Market Live: घरेलू शेयर बाजार के लिए आज का दिन अहम है क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक अपनी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करेगा और इस पर बाजार की नजरें हैं. आज सुबह 10 बजे आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी का एलान होगा. अगर बाजार की उम्मीद के मुताबिक आरबीआई रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करता है शेयर बाजार में ज्यादा गिरावट आने की संभावना नहीं है. हालांकि अगर आरबीआई 50 बेसिस पॉइंट या 0.50 फीसदी का इजाफा रेपो रेट में कर देता है तो बाजार में बिकवाली बढ़ती भी देखी जा सकती है.
सुबह 10 बजकर 5 मिनट परः रिजर्व बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें
भारतीय रिजर्व बैंक ने आज अपनी मॉनिटरी पॉलिसी का एलान कर दिया है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज एलान किया कि रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है. इसके बाद रेपो रेट बढ़कर 6.25 फीसदी पर आ चुका है. शक्तिकांत दास ने बताया कि एमपीसी के 6 सदस्यों में से 5 ने बहुमत से रेपो रेट को बढ़ाने का पक्ष लिया और इसके बाद आरबीआई ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. आरबीआई ने लगातार पांचवीं बार ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
SGX NIFTY में गिरावट
आज सुबह एसजीएक्स निफ्टी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसमें 26.5 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 18726 के लेवल देखे जा रहे हैं.
कल कैसे बंद हुए थे शेयर बाजार
कल के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 62,636.26 के लेवल पर बंद हुआ था और एनएसई का निफ्टी 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 18643 पर बंद हो पाया था.
अमेरिकी बाजारों में मामूली गिरावट
अमेरिकी बाजारों में कल गिरावट देखी गई और डाओ जोंस इंडस्ट्रियल ऐवरेज 350 अंक यानी 1.03 फीसदी की गिरावट के साथ 33,596.30 के लेवल पर बंद हुआ था. नैस्डेक कंपोजिट इंडेक्स में भी 225 अंक यानी 2 फीसदी की गिरावट के साथ 11,014.90 के लेवल पर लाल निशान के साथ ही कारोबार बंद हुआ है. एसएंडपी 500 इंडेक्स 57.58 अंक यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 3941.26 के लेवल पर कारोबार बंद हुआ था.
रेपो रेट में बढ़ोतरी से बाजार निराश
आरबीआई के लगातार पांचवीं बार रेपो रेट बढ़ाने के फैसले के बाद बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 215 अंकों की गिरावट के साथ 62,410 अंकों पर तो एनएसई का निफ्टी 82.25 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों और बैंकिंग स्टॉक्स के अलावा सभी सेक्टरों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एनर्जी, आईटी सेक्टर के शेयरों में गिरावट रही.
Stock Market Live: सुला विनयार्ड्स ने 960 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 340-357 रुपये का प्राइस बैंड तय किया
देश की सबसे बड़ी वाइन मेकर ने सुला विनयार्ड्स ने अपने 960 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. कंपनी के 9.6 अरब रुपये या 960 करोड़ रुपये के आईपीओ को लेकर हाल ही में खबर आई थी. इसके आईपीओ में शेयरों के लिए प्राइस बैंड 340-357 रुपये तय किया गया है. दक्षिण एशियाई देशों में सबसे पहली वाइन मेकर इस कंपनी को बाजार से अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है.
Stock Market Live: दोपहर 1.30 बजे क्या है शेयर बाजार का हाल
आज दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 57.21 अंक यानी 0.091 फीसदी की कमजोरी के साथ 62,569.15 पर जाकर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 36.65 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 18,606.10 के रेट पर कारोबार कर रहा है.
Stock Market Live: शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट
बीएसई का सेंसेक्स सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर करीब 150 अंक टूटा है और ये 148.51 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 62,477.85 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा एनएसई का निफ्टी 56.60 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 18,586.15 के लेवल पर आ गया है.
Stock Market Live: शेयर बाजार पर क्या है जानकार की आज के लिए राय
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रेसिंडेट (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि आज के बाजार के लिए आरबीआई की पॉलिसी पर बाजार की नजरें थीं और इसके बाद 0.35 फीसदी का छोटा रेट हाइक देखा जा चुका है. मार्केट की चाल को समझने के लिए इसके रियल टर्म सेंटीमेंट को समझना होगा. हालांकि ये बात गौर करने लायक है कि जब तक निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई लेवल 18888 को पार नहीं करता है, निवेशक लॉन्ग खरीदारी करने से बचेंगे. निफ्टी को 18417 पर सपोर्ट है और बैंकिंग और अन्य रेट सेंसेटिव स्टॉक्स आज अस्थिर दिख सकते हैं. बैंक निफ्टी के लि मेक और ब्रेक सपोर्ट 42200 पर बना है.