Stock Market Closing On 2nd Sepetmber 2022: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है. पूरे दिन बाजार में उठापटक देखने को मिली. हालांकि सुबह हरे निशान में खुलने के बाद बाजार लाल निशान में आ गया था. लेकिन कारोबारी सत्र के खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 36 अंकों की मामूली तेजी के साथ 58,803 तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 3.35 अंकों की गिरावट के साथ 17,539 अंकों पर बंद हुआ है. 


सेक्टर का हाल
बाजार में ज्यादातर सेक्टरों के शेयरों में गिरावट रही. बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, मीडिया सेक्टर में तेजी रही वहीं ऑटो, रियल एस्टेट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स,आईटी , फार्मा, एनर्जी , ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी गई. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए हैं.  निफ्टी के 50 शेयरों में 15 शेयर हरे निशान बंद हुए तो 35 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. तो सेंसेक्स के  30 स्टॉक्स में केवल 11 शेयर हरे निशान में बंद हुए 19 लाल निशान में बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 में 7 शेयर लाल निशान में तो 5 हरे निशान में बंद हुए हैं. 


गिरने वाले शेयर्स 
गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो रिलायंस 1.19 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.19 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.04 फीसदी, नेस्ले 0.91 फीसदी, पावर ग्रिड 0.86 फीसदी, टाटा स्टील 0.85 फीसदी, इंफोसिस 0.79 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.71 फीसदी, विप्रो 0.67 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 


चढ़ने वाले शेयर्स
चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचडीएफसी 1.75 फीसदी, आईटीसी 1.72 फीसदी, लार्सन 1.49 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.95 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.92 फीसदी, एनटीपीसी 0.68 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.64 फीसदी, एसबीआई 0.59 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.28 फीसदी, महिंद्रा 0.25 फीसदी  की  तेजी के साथ बंद हुआ है. 


ये भी पढ़ें


Airfare War: सस्ते में भरो उड़ान! लोअर-अपर कैप हटते ही एयरलाइंस के बीच एयरफेयर वॉर शुरू


Adani Group Latest Update: मल्टीबैगर स्टॉक अडानी इंटरप्राइजेज निफ्टी 50 में शामिल, समूह की दूसरी कंपनी करेगी निफ्टी में ट्रेड