TAC Infosec Limited IPO: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के धुंरधर निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) निवेशित कंपनी टीएसी इंफोसेक लिमिटेड (TAC Infosec Limited) आईपीओ (Initial Public Offering ) लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी ने एनएसई ईमर्ज के पास आईपीओ लाने के लिए ड्रॉफ्ट पेपर (Draft Red Herring Prospectus) दाखिल कर दिया है. टीएसी इंफोसेक आईपीओ में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 28,29,600 फ्रेश शेयर्स जारी कर रही है.
टीएसी इंफोसेक आईपीओ में जुटाये जाने वाले रकम से अमेरिका के डेलावेयर में स्थित कंपनी टीएसी सिक्योरिटी का अधिग्रहण करेगी और उसे अपनी सब्सिडियरी बनाएगी कंपने प्रोडेक्ट डेवलपमेंट क्षमता में सुधार लाने के लिए ह्यूमन रिसोर्स एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट में निवेश करेगी. बाकी बचे रकम को कंपनी के कार्यों में खर्च किया जाएगा.
कंपनी ने बताया कि टीएसी इंफोसेक का ज्यादातर रेवेन्यू भारत के बाहर के मार्केट से आता है. कंपनी उन क्षेत्रों में ब्रांड बिल्डिंग , विज्ञापन और मार्केटिंग ऑपरेशन में निवेश कर भारत के बाहर अपने प्रोडक्ट्स और सोल्यूशंस की मार्केटिंग करती रहेगी. टीएसी इंफोसेक
सास मॉडल (SaaS Model) के माध्यम से किसी भी पैमाने, आकार और व्यवसाय के संगठनों को जोखिम आधारित वर्लनराबिलिटी मैनेजमेंट एंड एसेसमेंट सोल्यूशंस, सायबर सिक्योरिटी क्वांटिफिकेशन और पेनेट्रेशन टेस्टिंग प्रदान करती है. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ की बुक रनिंग लीड मैनेजर है और स्काइलाइन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड इश्यू की रजिस्टरार है.
वित्त 2023-24 के पहले छमाही के दौरान टीएसी इंफोसेक का रेवेन्यू 5.31 करोड़ रुपये रहा है जबकि शुद्ध मुनाफा 1.94 करोड़ रुपये रहा है. जूकि 2022-23 में रेवेन्यू 10.14 करोड़ रुपये रहा था और नेट प्रॉफिट 5.23 करोड़ रुपये रहा था.
बात कर लें विजय किशनलाल केडिया की तो उनके पोर्टफोलियो का वैल्यू 1416.18 करोड़ रुपये है. अतुल ऑटो (Atul Auto), तेजस नेटवर्क (Tejas Network), एलिकॉन इंजीनियरिंग (Elecon Engineering), वैभव ग्लोबल (Vaibhav Global) और सियाराम सिल्क जैसी लिस्टेड कंपनियां उनके पोर्टफोलियो में शामिल है जिसमें उन्होंने निवेश किया हुआ है.
ये भी पढ़ें
Budget 2024: ट्रेडर्स फेडरेशन ने वित्त मंत्री से की बड़ी मांग, जीएसटी कानून का हो सरलीकरण