Share Market Crash Update: भारतीय शेयर बाजारों में आज लगातार पांचवे दिन भारी गिरावट देखी जा रही है. 5 दिनों में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स करीब 3,800 अंक नीचे जा लुढ़का है.  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स करीब 1,100 अंक नीचे आ चुका है. भारतीय बाजार के निवेशकों को इस गिरावट के चलते 18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बाजार में ट्रेड करने वाले 3,000 शेयरों में 872 शेयरों में लोअर सर्किट लगा हुआ था. 



स्मॉल कैप मिडकैप शेयर हुए धड़ाम
निफ्टी स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्सों में तो और भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. नौ महीने के निचले स्तर पर स्मॉल कैप और मिड कैप ट्रेड कर रहा है. गिरावट का सबसे बड़ा गाज गिरा छोटे मझोले कंपनियों के शेयर्स पर. मिडकैप कंपनियों के इंडेक्स निफ्टी मिडकैप 100 में 4.19 फीसदी की गिरावट देखी गई. इस इंडेक्स के सभी शेयर्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे.  


FII और DII की बिकवाली का असर
सोमवार को शेयर बाजार में घरेलू और विदेशी निवेशकों की जबरदस्त बिकवाली देखी गई. शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक,  बाजार में गिरावट की वजह है विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) की भारी बिकवाली की है. FII ने पिछले तीन कारोबारी सत्र में करीब 11,000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे हैं. 


निफ्टी बैंक भी गिरा
निफ्टी बैंक में भी 1,000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. 12 बैंकों के शेयरों में बंधन बैंक के शेयर को छोड़ दें तो बाकी सभी बैंकों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. आरबीएल बैंक का शेयर 6 फीसदी, कोटक महिंद्रा 4 फीसदी, फेडरल बैंक 3.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. आईटी सेक्टर के भी शेयरों में भारी बिकावली देखी गई. 


ये भी पढ़ें


Startups Share Carnage: 2021 में आईपीओ लाकर शेयर बाजार में धूम मचाने वाले स्टार्टअप कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिरे, निवेशक कर रहे त्राहि त्राहि


Market Crash: बाजार में 'ब्लैक मंडे' का असर, 2000 अंक टूटा सेंसेक्स और 17,000 के नीचे जा गिरा Nifty