Stock Market Closing: शेयर बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक, निवेशकों की खरीदारी के चलते 1,000 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
Share Market Update: सेंसेक्स 1017 अंकों की तेजी के साथ 57,426 अंकों तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 276 अंकों के उछाल के साथ 17,094 अंकों पर क्लोज हुआ है.
Stock Market Closing On 30th September 2022: भारतीय शेयर बाजार में बीते सात दिनों ट्रेडिंग सेशन से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है. आरबीआई के रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ोतरी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी लौटी जिसके चलते शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ. आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 1017 अंकों की तेजी के साथ 57,426 अंकों तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी 276 अंकों के उछाल के साथ 17,094 अंकों पर क्लोज हुआ है.
बाजार के लिए सबसे बड़ी राहत की बात ये है कि रेपो रेट में बढ़ोतरी की बुरी खबर को भी बाजार पचा गई. और इसके बाद बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया. निफ्टी बैंक 2.61 फीसदी के तेजी के साथ 984 अंक चढ़कर 38,631 अंकों पर बंद हुआ. आईटी, आटो, फार्मा, मेटल्स, एनर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में भी तेजी रही. मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी के 50 शेयरों में 41 शेयर हरे निशान में क्लोज हुए तो 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयरों में खरीदारी रही और ये तेजी के साथ बंद हुए हैं तो 5 शेयर लाल निशान में क्लोज हुए.
बाजार में 3538 शेयरों में 2327 शेयर हरे निशान में बंद हुए तो 1112 शेयरों में गिरावत रही. 99 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला है. 241 शेयरों में अपर सर्किट लगा तो 162 शेयर लोअर सर्किट के सात बंद हुए. बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैप 271.86 लाख करोड़ रुपये रहा है.
चढ़ने वाले शेयर
जिन शेयरों में आज तेजी रही उन पर नजर डालें तो भारती एयरटेल 4.49 फीसदी, इंडसइंड बैंक 3.78 फीसदी, बजाज फाइनैंस 3.28 फीसदी, टाइटन कंपनी 2.93 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.93 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.69 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.63 फीसदी, टाटा स्टील 2.53 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है.
गिरने वाले शेयर
गिरावट वाले शेयरों में एशियन पेंट्स में आज भी गिरावट रही और ये 1.26 फीसदी गिरकर 3342 रुपये पर बंद हुआ है. डॉ रेड्डी 0.61 फीसदी, आईटीसी 0.32 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.23 फीसदी, एचयूएल 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
ये भी पढ़ें
Home Loan EMI Calculator: कर्ज महंगा कर आरबीआई ने दिया झटका, जानिए कितनी महंगी हुई आपकी EMI!