Market New High: शेयर बाजार का नया धमाका, सेंसेक्स पहली बार 78500 के पार, निफ्टी चला 24 हजार की ओर
Stock Market New High: घरेलू शेयर बाजार का लगातार ऊंचाई हासिल करने का सिलसिला जारी है. आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स और निफ्टी ने तो नया ऑलटाइम हाई बनाया ही, बैंक निफ्टी भी नए शिखर पर चला गया.
Stock Market New High: शेयर बाजार में नया-नया रिकॉर्ड बनना जारी है और सेंसेक्स ने पहली बार 78500 का लेवल पार कर लिया है. एनएसई के इतिहास में निफ्टी पहली बार 24 हजारी होने जा रहा है और दिन-ब-दिन इसकी ओर बढ़ रहा है. आज 26 जून को सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई के नए शिखर पर आ गए हैं.
शेयर बाजार का नया ऐतिहासिक ऊंचा लेवल
शेयर बाजार में आज बीएसई सेंसेक्स ने 78,588.76 का नया रिकॉर्ड बनाया है और एनएसई निफ्टी ने 23,859.50 का ऐतिहासिक शिखर छू लिया है.
सेंसेक्स के शेयरों में हरियाली
सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और केवल 9 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज का टॉप गेनर है और 2.70 फीसदी उछाल पर है. अल्ट्राटेक सीमेंट 2.39 फीसदी ऊपर है जबकि भारती एयरटेल 2.29 फीसदी की तेजी पर है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.58 फीसदी तो आईसीआईसीआई बैंक 1.31 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है.
निफ्टी के शेयरों का अपडेट
निफ्टी के 50 में से 28 शेयर बढ़त पर हैं और 21 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है. यहां भी रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.72 फीसदी चढ़कर टॉप गेनर बना हुआ है. अल्ट्राटेक सीमेंट 2.48 फीसदी ऊपर है तो भारती एयरटेल 2.27 फीसदी चढ़ा है. कोटक महिंद्रा बैंक 1.66 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 1.51 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं.
बैंक निफ्टी ने भरा बाजार में जोश
बैंक निफ्टी ने आज फिर नया रिकॉर्ड हाई बनाया और ये 52,957.95 के लेवल पर आ गया है. बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयर बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं जबकि केवल एचडीएफीस बैंक का शेयर 0.23 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन चढ़ा
BSE का मार्केट कैप बढ़कर 436.98 लाख करोड़ रुपये हो चुका है. बीएसई पर दोपहर 1.28 बजे 3936 शेयरों में ट्रेड हो रहा है और 1932 शेयरों में बढ़त बनी हुई है. 1856 शेयरों में गिरावट है जबकि 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है. 293 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 179 शेयरों पर लोअर सर्किट है. 277 शेयर अपने 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर हैं और 22 शेयर निचले स्तर पर हैं.
ग्लोबल बाजारों का कैसा रहा हाल
आज सभी यूरोपीय बाजार भी उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं और यूके का FTSE, जर्मनी का DAX, फ्रांस का CAC और 17 यूरोपीय देशों को कवर करने वाला STOXX600 इंडेक्स भी अच्छी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. एशियाई बाजारों में साउथ कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे हैं. अमेरिकी बाजार मंगलवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे.
आर्थिक जानकार की क्या है राय
Quantace Research के फाउंडर एंड स्मॉलकेस मैनेजर कार्तिक जोनागादला का कहना है कि शेयर बाजार का 78000 से ऊपर जाना इसमें मजबूत कैश-बाइंग एक्टिविटी को दिखाता है. ये तेजी एफआईआई और डीआईआई दोनों की ही तरफ से अच्छे निवेश के दम पर आई है. घरेलू संस्थागत निवेशकों और विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मिलकर पिछले 11 ट्रेडिंग सेशन में 28,500 करोड़ रुपये बाजार में डाले हैं. इस मजबूत खरीदारी को एसआईपी योगदान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी से भी सपोर्ट मिला है, जो अब 20,904 करोड़ रुपये हो गई है. वित्त वर्ष 2016-2017 के बाद से ये सात गुना बढ़ोतरी दिखा रहा है.
शेयर बाजार के लिए पॉजिटिव आउटलुक
कार्तिक जोनागादला के मुताबिक आशावादी मार्केट आउटलुक के बेस पर मौजूदा बाजार का माइक्रो ढांचा अगले 2 महीनों में सेंसेक्स के लिए 76,500 से 77,300 की रेंज को मेजर सपोर्ट जोन के तौर पर देखे जाने का संकेत कर रहा है.
ये भी पढ़ें