Investors Wealth Loss: भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के नए साल के जश्न की पार्टी पर ब्रेक लग गया है जिसके चलते निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. दरअसल अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने वाले हैं जिसके डर से बाजार में ये गिरावट देखने को मिली है. 


निवेशकों को 3 लाख करोड़ का नुकसान 


शेयर बाजार के निवेशक लगातार तेजी के चलते जश्न में डूबे थे. लेकिन फेड रिजर्व से आने वाले भविष्य के संकेतों के मद्देनजर दुनियाभर के शेयर बाजार को गिरावट ने अपनी गिरफ्त में ले लिया. नतीजा 2023 में पहली बार शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. एक ही ट्रेडिंग सेशन में निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये का झटका लगा है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बुधवार को घटकर 281.61 लाख करोड़ रुपये पर आ गया जो मंगलवार को 284.65 लाख करोड़ रुपये पर था. 


फेड ने बढ़ाई बाजार की चिंता 


बाजार के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने का डर सता रहा है. फेडरल रिजर्व को अभी महंगाई की चिंता सता रही है. लेकिन फेडरल रिजर्व के मिनट्स जारी होने पर ये स्पष्ट होगा कि फेडर रिजर्व भविष्य में ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है.  हालांकि ये भी डर है कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लेता है तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने का डर और प्रबल हो सकता है. 


अमेरिका और यूरोप दुनियाभर के शेयर बाजार के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं तो चीन जापान दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों ने भी बाजार की चिंता बढ़ा रखी है. मंदी के डर से सोने के दामों में लगातार उछाल देखा जा रहा है. और ये छह महीने के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा है. राहत की बात ये है कि कच्चे तेल के दामों में गिरावट आई है और ये 80.22 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है. 


बाजार को कॉरपोरेट्स नतीजों का इंतजार 


भारतीय बाजार में गिरावट घरेलू चिंताओं के कारण गिरा है. कॉरपोरेट्स अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के नतीजों घोषित करने वाले हैं जिसके चलते बाजार में अभी से हलचल है. टीसीएस 9 जनवरी को तिमाही नतीजे घोषित करेगा. डि-मार्ट के नाम से रिटेल चेन चलाने वाली Avenue Supermarts ने तिमाही नतीजे घोषित किए हैं और कंपनी के रेवेन्यू में 24.7 फीसदी का उछाल आया है और ये बढ़कर 11,304.58 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते साल समान तिमाही में 9065.02 करोड़ रुपये रहा था. 


ये भी पढ़ें 


M&M Financial Services: आरबीआई से कंपनी को मिली बड़ी राहत, थर्ड पार्टी एजेंट के लोन रिकवरी पर लगा बैन हटा