Stock Market Top Gainers: भारतीय शेयर बाजार की तूफानी तेजी का अंदाज घरेलू-विदेशी सभी तरह के निवेशकों को लुभा रहा है. आज स्टॉक मार्केट में बीएसई के सेंसेक्स ने 75,582.28 का उच्चतम स्तर छू लिया है एनएसई निफ्टी ने 23,019.65 का लेवल दिखाकर 23 हजारी होने का लक्ष्य हासिल कर लिया है. गुरुवार को कारोबार बंद होते समय भी शेयर मार्केट में सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑलटाइम हाई पर बंद हुए थे. 


लोकसभा चुनाव के साथ साथ शेयर बाजार भी परवान पर


देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और इसके नतीजों के बाद शेयर बाजार को मौजूदा एनडीए सरकार के रिपीट होने का अनुमान है. मौजूदा सरकार के दोबारा सत्ता में लौटने की उम्मीद से कई सेक्टर्स का जोश हाई है और इसी के दम पर बाजार कुलांचे भर रहा है. सरपट दौड़ती शेयर बाजार की चाल के आगे ग्लोबल बाजार का रंग फीका है और इंडियन स्टॉक मार्केट की चौतरफा रैली ग्लोबल इंवेस्टर्स को हैरान कर रही है.


शेयर बाजार के Fantastic Five 


शेयर बाजार की तेजी के दौर में क्या मिडकैप-स्मॉलकैप, क्या बैंक-एफएमसीजी, ऑटो... सभी के शेयरों की उछाल का अलहदा अंदाज दिख रहा है. बाजार में सतरंगी रैली जारी है जिसका मजा निवेशक जमकर लूट रहे हैं. ऐसे में शेयर बाजार में पांच ऐसे दिग्गज शेयर हैं जो बाजार में अपने रुतबे को और बढ़ाते जा रहे हैं या जिनके दम पर निफ्टी में पिछली 1000 अंकों की रैली आई है. इन पांच शेयरों को हमने घरेलू शेयर के 'पांच पांडव' माना है जो सारी बाधाओं को पार करते हुए वित्तीय महासमर के अगुवा बन गए हैं.


इन पांच शेयरों ने 1000 अंकों की बढ़त लाने में 75 फीसदी के करीब योगदान दिया है. इन पांच शेयरों का निश्चित तौर से निफ्टी-सेंसेक्स में वेटेज काफी ज्यादा है लेकिन इन्होंने अपनी उछाल से इस पोजीशन को सार्थक किया है और इंवेस्टर्स को मालामाल कर दिया है. जानिए इन पांच शेयरों के बारे में


आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 


देश का दिग्गज बैंक आईसीआईसीआई बैंक शेयर बाजार की रैली में 17.3 फीसदी का योगदान दे चुका है. इसने हाल ही में अपना ऑलटाइम हाई लेवल 1169 रुपये को टच किया है जिसके दम पर बैंक निफ्टी को भी भारी सपोर्ट मिला था.


महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra)


ऑटो सेक्टर की दिग्गज मैन्यूफैक्चरर एमएंडएम के शेयरों का ताजा रैली में 16 फीसदी की बढ़त का योगदान है. ये कंपनी लगातार नई-नई गाड़ियों और मॉडल के साथ शेयर बाजार में तेजी के नए कीर्तिमान भी हासिल करती जा रही है. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 2617 रुपये है और आज ये 2594 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)


भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) जितनी तेजी एक साल में हासिल कर चुका है वो अभूतपूर्व है. इसने बाजार की तेजी में 16 फीसदी का हाथ बंटाया है. एसबीआई ने आज ही 841.25 रुपये का अपना ऑलटाइम हाई बनाया है और स्टॉक लगातार अपवर्ड मूमेंटम दिखा रहा है. बीते हफ्ते घोषित किए नतीजों में बैंक ने शानदार ग्रोथ हासिल की है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर शेयर लगातार भाग रहा है.


रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)


मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने निवेशकों को बंपर रिटर्न दे रही है. ये बाजार के उछाल में अब तक अपना 15 फीसदी का योगदान दे चुकी है. इसके ऑलटाइम हाई लेवल 3024.90 रुपये पर निवेशकों को शानदार कमाई हासिल हुई है. रिफाइनरी से रिटेल और टेलीकॉम से लेकर फाइनेंशियल सर्विसेज में कारोबार करने वाली ये कंपनी देश के सबसे बड़े ग्रुप रिलायंस इंडस्ट्रीज की फ्लैगशिप कंपनी है और मुकेश अंबानी इसके चेयरमैन हैं जो एशिया और भारत के सबसे धनवान शख्स हैं.


भारती एयरटेल (Bharti Airtel Ltd)


भारती एयरटेल देश के टेलीकॉम सेक्टर की सबसे पुरानी कंपनियों में से है. भारती एयरटेल ने बाजार की बीते 1000 अंकों की बढ़त में अपना 14 फीसदी तेजी का योगदान दिया है. आज ही शेयर ने लाइफटाइम हाई 1397 रुपये का लेवल छू लिया है और नया रिकॉर्ड बनाया है. सुनील भारती मित्तल के नेतृत्व वाली भारती एयरटेल को देश के टेलीकॉम यूजर्स का हर वर्ग जानता है. 


पांचों शेयर हैं दिग्गज कंपनियों के अगुवा


ये पांचों शेयर बाजार की हजार अंकों की बढ़त के लिए 75 फीसदी से ज्यादा योगदान देने वाले शेयर हैं. इन्होंने ना केवल ताजा-ताजा अपना ऑलटाइम हाई लेवल बनाया है बल्कि ये बाजार की ऐतिहासिक ऊंचाई के पीछे के सूत्रधार भी हैं. ये पांच शेयर देश की दिग्गज कंपनियों के शेयर हैं जो सालों से इंडियन स्टॉक मार्केट में अपना सिक्का जमाए हुए हैं.


ये भी पढ़ें


प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम के लिए सरकार की बड़ी तैयारी, इस गर्मी नहीं लगेगा महंगाई का करेंट