(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Stock Market Holiday: शेयर बाजार का अवकाश, बीएसई-एनएसई में आज कारोबार बंद, एमसीएक्स पर इस समय से होगा ट्रेड
Stock Market Holiday: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 14 नवंबर, 2023 को बंद है. आज MCX पर भी आधे दिन ट्रेडिंग नहीं होगी.
Stock Market Holiday Today: नवंबर के महीने में त्योहारों के कारण शेयर मार्केट कई दिन बंदे रहेंगे. आज यानी 14 नवंबर 2023 को दिवाली बलिप्रतिपदा के कारण नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) बंद हैं. BSE की वेबसाइट पर बताया गया है कि आज इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट, इक्विटी सेगमेंट और SLB सेगमेंट में किसी तरह की ट्रेंडिंग नहीं होगी. इसके साथ ही इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स और करेंसी डेरिवेटिव सेगमेंट में भी आज कारोबार नहीं होगा.
MCX भी आधे दिन के लिए बंद
वहीं वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज की बात करें तो वह भी आज आधे दिन के लिए बंद है. इसके बाद शाम के समय 5 बजे से इसमें कारोबार शुरू होगा. बता दें कि दिवाली के दो दिन के बाद दिवाली बलिप्रतिपदा मनाया जाता है. ऐसे में इस कारण देशभर के कई इलाकों में बैंकों में भी अवकाश रहेगा.
27 नवंबर को भी छुट्टी
दिवाली बलिप्रतिपदा के अलावा स्टॉक मार्केट 27 नवंबर, 2023 को गुरू नानक जयंती के कारण बंद रहेगा. इसके अलावा अगले महीने क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को भी शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी. इस साल क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है. ऐसे में दिसंबर में शनिवार, रविवार और सोमवार लगातार तीन दिन स्टॉक मार्केट बंद रहेगा.
14 नवंबर को इन राज्यों में बैंक में है अवकाश-
बता दें कि बलि प्रतिपदा (दिवाली), विक्रम संवत नव वर्ष दिवस या लक्ष्मी पूजा के कारण आज यानी 14 नवंबर, 2023 को कई राज्यों में बैंक भी बंद रहेंगे. इनमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और सिक्किम के नाम शामिल हैं. ऐसे में अगर आज आपको बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो अपने राज्य के बैंक अवकाश की लिस्ट चेक करके ही निकलें. अगर आपको कैश की जरूरत है तो बैंक हॉलिडे के दिन आप एटीएम से कैश विड्रॉल कर सकते हैं. वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप मोबाइल या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Bharat Dal: सिर्फ 60 रुपये में खरीदें एक किलो ‘भारत दाल’, जानिए क्या है केंद्र सरकार की ये स्कीम