अगले कारोबारी हफ्ते के पहले दिन, सोमवार यानी 9 दिसंबर से 3 कंपनियों के स्टॉक्स पर निवेशकों की खास नजर रहेगी. इनमें कासर इंडिया, श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज और अच्युत हेल्थकेयर शामिल हैं. ये स्टॉक्स डिविडेंड, बोनस इश्यू, या स्टॉक स्प्लिट की वजह से चर्चा में हैं. इनकी एक्स-डेट जल्द आ रही है, इसलिए निवेशकों को तय रिकॉर्ड डेट से पहले इनका लाभ उठाना होगा. आइए जानते हैं इन स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकारी.
पहला स्टॉक कासर इंडिया (Quasar India)
कासर इंडिया (Quasar India) ने अपने राइट्स इश्यू की घोषणा की है. इसके तहत मौजूदा शेयरधारकों को एक शेयर के बदले 8 नए शेयरों का राइट्स मिलेगा.
- राइट्स इश्यू का प्राइस: 1.14 रुपये प्रति शेयर.
- रिकॉर्ड डेट: 11 दिसंबर.
- स्टॉक प्रदर्शन: 6 दिसंबर को इसका शेयर 1.84% बढ़कर 3.88 रुपये पर बंद हुआ.
- 52 हफ्तों की चाल: 7 जून 2024 को न्यूनतम स्तर 1.11 रुपये.
- 6 दिसंबर को उच्चतम स्तर 3.88 रुपये.
दूसरा स्टॉक श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज (Shradha AI Technologies)
श्रद्धा एआई टेक्नोलॉजीज अपने शेयरों का स्प्लिट कर रही है. इसके तहत 5 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर में विभाजित किया जाएगा.
- रिकॉर्ड डेट: 10 दिसंबर.
- स्टॉक प्रदर्शन: 6 दिसंबर को इसका शेयर 10% के अपर सर्किट के साथ 119.70 रुपये पर बंद हुआ.
- 52 हफ्तों की चाल: 6 जून 2024 को न्यूनतम स्तर 46.20 रुपये.
- जबकि, 6 दिसंबर को उच्चतम स्तर 119.70 रुपये.
तीसरा स्टॉक अच्युत हेल्थकेयर (Achyut Healthcare)
अच्युत हेल्थकेयर के लिए दो बड़े इवेंट हैं. स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू.
- स्टॉक स्प्लिट: 10 रुपये फेस वैल्यू का एक शेयर 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में विभाजित होगा.
- बोनस इश्यू: 10 शेयरों पर 4 बोनस शेयर मिलेंगे.
- एक्स-डेट: 10 दिसंबर.
- स्टॉक प्रदर्शन: 6 दिसंबर को यह शेयर 1.43% गिरकर 78.04 रुपये पर बंद हुआ.
- 52 हफ्तों की चाल: 2 मई 2024 को न्यूनतम स्तर 40.23 रुपये.
- जबकि, 27 नवंबर 2024 को उच्चतम स्तर 86.39 रुपये.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें: 1 लाख के पार जा सकता है सेंसेक्स, मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में शेयर बाजार को लेकर बड़ा दावा